Gopalganj : कब्र खोदकर निकाला गया दहेज के लिए मार दी गयी नूरजहां का शव-2025

Gopalganj विजयीपुर. करीब एक सप्ताह पहले स्थानीय थाना क्षेत्र के रौतारी गांव में दहेज की मांग पूरी नही होने पर ससुरालवालों ने महिला की गला दबा कर हत्या कर दी थी. उसके बाद शव को दफना दिया गया था. घटना के बाद मृतका के पिता के बयान पर दहेज में हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी. लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था.

Gopalganj सीओ और थानाध्यक्ष की देखरेख में निकलवाया गया शव

घटना के बाद बार-बार परिजनों के दबाव बनाने पर घटना के एक सप्ताह बाद मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ वेद प्रकाश नारायण तथा थानाध्यक्ष सूरज कुमार की देखरेख में पुलिस बल की सहायता से कब्र खोद कर शव बाहर निकलवाया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया गया. मृतका नूरजहां खातून रौतारी गांव के बैतुल्लाह की पत्नी थी. उसको नौ महीने का एक लड़का है. मृतका का पति विदेश में है.

दहेज में दो लाख और बाइक की कर रहे थे मांग

मामले में मृतका के पिता यूपी के देवरिया जिला के सलेमपुर निवासी किताबुद्दीन ने 20 फरवरी को दामाद, सास, ससुर, ननद के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न तथा हत्या की प्राथमिकी करायी है. मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी बेटी की हत्या कर शव को कब्र में दफना दिया गया है. शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया जाये. मृतका के पिता किताबुद्दीन ने कहा कि दामाद विदेश से अपने पिता समीउल्लाह सहित घर के सदस्यों को कहता था

कि दहेज में 2 लाख रुपये तथा एक मोटरसाइकिल मांगो. अगर नहीं मिलता है, तो नूरजहां को मारकर फेंक दो. घटना 17 फरवरी के दिन की है. इस दिन नूरजहां को उसके ससुर शमीउल्लाह, सास सबनिया, नद रूबी, नरगिस, सीमा तथा रुबीना ने गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पाकर देवरिया गये, तो वहां अस्पताल में उनकी बेटी मृत अवस्था में अस्पताल में पड़ी थी.

Gopalganj पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. किंतु ससुर ने इलाज न करा कर घर लाकर दफना दिया. पुलिस दहेज उत्पीड़न व हत्या की प्राथमिकी कर जांच-पड़ताल कर रही थी कि इसी बीच पिता की मांग पर मंगलवार को कब्र खोदकर महिला का शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Leave a Reply