Gopalganj कुचायकोट पुलिस ने भू- माफियाओं को अरेस्ट कर दूसरे दिन आधी रात को छोड़ा – 2025

Gopalganj. कुचायकोट पुलिस ने एक भू-माफिया को अरेस्ट कर दो दिनों तक हिरासत में रखने के बाद आधी रात को छोड़ दिया. यह मामला सारण डीआइजी नीलेश कुमार के पास पहुंच गया. डीआइजी ने मामले को गंभीरता से लिया. एसपी से बात कर तत्काल प्रभाव से 28 फरवरी से दो मार्च तक के सीसीटीवी फुटेज को तलब किया है. डीआइजी ने एसपी से खुद जांच करने का निर्देश दिया है

Gopalganj पुलिस महकमे में हड़कंप

आरोप सत्य पाया गया, तो बड़ी कार्रवाई से इन्कार नहीं किया जा सकता है. डीआइजी के एक्शन से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. मामला कुचायकोट थाना कांड सं- 408 /2024 के मुख्य आरोपित के गिरफ्तारी से जुड़ा है. डीआइजी को कांड के सूचक हासिब अख्तर खान ने लिखित शिकायत देकर बताया कि उसकी जमीन को भू- माफिया के द्वारा बेच दिया गया था. कुचायकोट थाने में कांड दर्ज किया गया था. एसपी सर की तरफ से गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था.

सीसीटीवी में पूरा माजरा कैद होने का दावा

डीआइजी के समक्ष कांड के सूचक ने बताया कि कुचायकोट थाने की पुलिस ने 28 फरवरी को ब्लॉक परिसर से भू- माफिया को अरेस्ट किया था. एक मार्च की रात 11 बजे के बाद उसे थाने से छोड़ दिया गया. पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद है. यहां तक कि रात में पुलिस की ओर से मंगाये गये खाना को भी लौटाने की बात सीसीटीवी में कैद है. जांच होने पर सब साफ हो जायेगा.

कभी दादा, तो कभी रिश्तेदार बता कर बेची जमीन

Gopalganj कुचायकोट थाना के बंजरिया टोला मु़र्गिया के रहने वाले हासिब अख्तर खां की तहरीर पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि उसके पड़ोसी सैफुल शहजाद खान ने हासिब के दादा को अपना दादा बता कर उनकी 1.1 कट्ठा जमीन को बेच दिया. उसके कुछ दिन पहले उनको अपना रिश्तेदार बताया था. मामला जब सामने आया, तो कुचायकोट थाने में कांड दर्ज किया गया था. पुलिस कप्तान की ओर से कांड में जांच कर सत्य करार देते हुए गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था.

Gopalganj डीआइजी ने कहा, मामला गंभीर, हो रही जांच

सारण डीआइजी नीलेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसे गंभीरता से लेकर जांच करायी जा रही है. दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होगी.

Leave a Reply