Gopalganj गृह मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज से किया चुनावी शंखनाद-2025

Gopalganj गृहमंत्री अमित शाह आज गोपालगंज पुलिस लाइन के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया.  इस चुनावी सभा में अमित शाह ने कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव होना है और बिहार को ये तय करना है कि लालू-राबड़ी के जंगल राज की ओर जाना है या मोदी जी और नीतीश जी के विकास के रास्ते पर जाना है

उन्होंने कहा कि हमने मोदी जी के शासन काल में बिहार को नौ लाख 23 हज़ार करोड़ रुपये बिहार के विकास के लिए दिये और बिहार के विकास के लिए हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. बिहार में बड़े-बड़े पुल  और सड़क का निर्माण कराये जा रहे हैं. मखाना बोर्ड का गठन किया जिससे बिहार में किसानों के जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गोपालगंज में अमित शाह की जनसभा कई मायनों में खास मानी जा रही है. सारण और चंपारण की 45 सीटों पर एनडीए की नजर में रही.  राजनीति के जानकार बताते हैं कि Gopalganj, सीवान, छपरा, मोतिहारी और बेतिया जैसे जिलों में 45 से अधिक महत्वपूर्ण सीटें हैं.

इन क्षेत्रों में बीजेपी की पकड़ को मजबूत करने के लिए पार्टी ने खास रणनीति तैयार की है.Gopalganj, जो सारण और चंपारण के सीमावर्ती जिले के रूप में अहम है, यहां छह विधानसभा सीटें हैं. इनमें से चार सीटों पर एनडीए का कब्जा है, जबकि पहले ये छह सीटें एनडीए के खाते में गई थीं. बीजेपी का लक्ष्य इन सभी छह सीटों पर विजय प्राप्त करना है.

Gopalganj अमित शाह का सहकारिता कार्यक्रम का आयोजन


पटना. बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में गृह मंत्री अमित शाह 823 क़रोड़ के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. गृह एवं सहकारिता मंत्री 532 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं,

पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तहत साइकिल सह आइस बॉक्स का भी वितरण करेंगे. सीएम नीतीश कुमार , सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, सहित डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विजय सिंहा भी मौजूद रहेंगे.

Leave a Reply