Gopalganj टैबलेट खाते ही फूलने लगा पेट, इंजेक्शन देते ही मौत-2025

Gopalganj: इलाज में लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। Gopalganj सदर अस्पताल में एक महिला मरीज की जान चली गई। परिजनों ने सदर अस्पताल के चिकित्सक और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम संजोगी देवी हैं। वो मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा निवासी रामसुंदर साह की पत्नी थीं। पीड़ित पति रामसुंदर साह ने बताया कि उसकी पत्नी के पेट में अचानक दर्द हुआ। दर्द से कराहती अपनी पत्नी को वे रविवार को Gopalganj सदर अस्पताल में लेकर आए।

दवा खाते ही फूलने लगा पेट

रामसुंदर साह ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने पत्नी को भर्ती कराया। भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने पेट दर्द को लेकर दवा खाने को दिया। दवा खाते ही उसकी पत्नी का पेट फूलने लगा। उसका पेट दर्द और बढ़ गया। जब परिजनों ने इसकी शिकायत ड्यूटी पर मौजूद नर्स और अन्य कर्मियों से की तो उन्होंने तत्काल इलाज के बजाय एक दूसरे के ऊपर इलाज कराने का बहाना बनाने लगे।

इंजेक्शन देते ही हो गई मौत

परिजनों का आरोप है कि बार-बार रिक्वेस्ट करने के बाद जब डॉक्टर वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत सही है। फिर डॉक्टरों ने एक उनकी पत्नी को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही महिला की हालत खराब होने लगी और देखते-देखते अचानक उसकी मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

Gopalganj इलाज में लापरवाही का आरोप

इनका आरोप है कि Gopalganj सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है। जिसकी वजह से उनकी पत्नी की मौत हो गई है। परिजनों के हंगामा की वजह से Gopalganj सदर अस्पताल में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि, इस मामले में Gopalganj सदर अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया।

Leave a Reply