Gopalganj पुलिस ने जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर भू-माफियाओं की सूची जारी की है-2025

बिहार के Gopalganj में जमीन के अवैध कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर भू-माफियाओं की सूची तैयार की गई है। यह सूची सार्वजनिक कर दी गई है। इसमें छह लोगों के नाम शामिल हैं। अधिकतर आरोपी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन पर फर्जी कागजात बनाकर जमीन की खरीद-बिक्री करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि ऐसे और भी कई माफिया हैं जिनकी सूची तैयार की जा रही है।

Gopalganj जमीन माफियाओं के नाम

Gopalganj पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि जमीन खरीदने या बेचने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें। इससे धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। भू-माफियाओं की सूची जारी होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जमीन के अवैध कारोबार पर रोक लगने की उम्मीद है। सूची में शामिल लोगों के नाम इस प्रकार हैं

योगेंद्र पंडित (पिता- स्व. गोखुला पंडित, बंजारी, नगर थाना), गंगदयाल यादव (पिता- स्व. मुनर प्रसाद, नकच्छेद, नगर थाना), मुकुल तिवारी उर्फ़ डब्लू (कोटवा, नगर थाना), सुमित मिश्रा (पिता- राजकिशोर मिश्रा, गौसिया, थाना-मांझा), अन्नू मिश्रा (पिता- राजकिशोर मिश्रा, मौनिया चौक, नगर थाना), और दिपक तिवारी उर्फ़ मुर्गा बाबा (हरखुआ, नगर थाना)।

https://twitter.com/GopalganjPolice/status/1883897022572621860?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1883897022572621860%7Ctwgr%5Ebcfd1a1ca0023a1b83055f79b4e47d1a378b4d8a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fstate%2Fbihar%2Fgopalganj%2Fbihar-police-released-gopalganj-land-mafia-list-selling-jamin-with-fake-papers%2Farticleshow%2F117673766.cms

Gopalganj हेल्पलाइन नंबर जारी

Gopalganj पुलिस ने भू-माफियाओं से जुड़ी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। एसपी का नंबर 9431822991 और गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9470092879 है। शिकायतकर्ता का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने लोगों से आगे आकर सूचना देने की अपील की है।

BNSS की धारा 107 के तहत कार्रवाई

पुलिस नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 107 के तहत कार्रवाई करेगी। इस धारा के अनुसार, अपराध में इस्तेमाल हुई संपत्ति को जब्त किया जा सकता है। गोपालगंज पुलिस भू-माफियाओं की संपत्ति का आकलन कर रही है। जल्द ही जब्ती की कार्रवाई शुरू होगी। पुलिस का दावा है कि गोपालगंज बिहार का पहला जिला होगा जहां इस नए क़ानून के तहत भू-माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाएगी

Gopalganj माफिया ने की एसपी से मुलाकात

वहीं, सूची में शामिल गंगदयाल यादव ने एसपी से मुलाकात की है। उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक छवि को धूमिल करने के लिए उनके विरोधियों की चाल है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पर भरोसा है, जांच कर न्याय मिलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply