कुचायकोट (Gopalganj). यूपी बॉर्डर से बलथरी चेकपोस्ट तक कभी जीएसटी अफसर, कभी डीटीओ बनकर इंट्री माफिया ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे. इसका खुलासा करते हुए कुचायकोट पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के हफुआ जीवन गांव के पिंटू मिश्रा के पुत्र 25 वर्षीय निखिल मिश्रा व सिधवलिया थाना के विशुनपुरा बाजार के मुन्ना यादव के पुत्र 19 वर्षीय गुड्डू कुमार हैं.
Gopalganj दो बदमाश माैके से हुए फरार
वहीं पुलिस को चकमा देकर फुलवरिया गांव के कन्हैया प्रधान के पुत्र अनमोल प्रधान व एक अन्य माफिया भाग निकले. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस अब उनकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यूपी के एटा जिले के जयथरा थाने के जरवा गांव के आशीष यादव राजस्थान के नसीराबाद से अपने टेलर में डीजी जेनेरेटर लेकर अगरतला जा रहे थे.
ओवरटेक कर ट्रक को रोका
बिहार Gopalganj के बॉर्डर में ट्रक लेकर इंट्री की कि बथना कुट्टी के पास एक चरपहिया गाड़ी ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका. उसमें से दो लोग उतरे. खुद को डीटीओ का कर्मी बताया. वहां बताया कि कागज दो. इतने में दो और लोग आ गये. उसके बाद 10 हजार रुपये की मांग की गयी. बलथरी चेकपोस्ट पास कराने के लिए दो हजार रुपये मांगे.
चालक ने उनसे बहस करने के बदले पे-फोन से 11 हजार रुपये व एक हजार नकद दे दिया. उसके बाद बलथरी चेकपोस्ट पर रुकने को कहा. चेकपोस्ट को पार करने के बाद जैसे आगे बढ़ा कि फिर चारों ट्रक को रोक कर 25 हजार रुपये की मांग करने लगे. इसी बीच पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने निखिल और गुड्डू कुमार को दबोच लिया. वहीं अनमोल व अन्य भाग निकला.