Gopalganj में दो दिनों के भीतर दो लड़कियों की हत्या-2025

Gopalganj जिले के कुचायकोट में आज उसे वक्त सनसनी फैल गई। जब ढ़ोढवलिया गांव के बाहर 24 वर्षीय युवती का लावारिस शव पड़ा हुआ था। युवती के शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि उसके सिर में पहले हथियार से हमला किया गया है। फिर उसका गला दबाकर हत्या की गई है। शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्यारों ने उसके जांघ में भी गोली मारी है। इस हत्याकांड की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली। वैसे ही शव को देखने के लिए भारी संख्या में लोग वहां इकठ्ठा हो गए।

Gopalganj पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

पुलिस को भीड़ को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शव को देखने के दौरान पुलिस ने शव के पास से कुछ खोखा भी बरामद किया है। मृतक की पहचान कर ली गई है। यह पूरा मामला कुचायकोट के नेचुआ जलालपुर के विशुनपुर नहर के समीप का है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय शबाना खातून के रूप में हुई है। वह कुचायकोट के पोखरभिंडा निवासी हारून राशिद की बेटी थी।

Gopalganj एसडीपीओ ने दी जानकारी

Gopalganj सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि एक युवती का शव ढोढवलिया पंचायत में मुर्गी फार्म के पास नहर के पटरी के समीप पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस और सदर एसडीपीओ खुद वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवती के सिर पर गहरे जख्म के निशान है। उसका गला दुपट्टा से लपेटा हुआ था। युवती के शव के पास से कुछ खोखा भी बरामद हुआ है।

Gopalganj पुलिस ने जांच शुरू की

Gopalganj पुलिस के जांच में पता चला है कि उसके जांघ में बुलेट के निशान है। मतलब यह है की पहले युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। हत्या के दौरान उसके सिर पर हथियार से हमला किया गया है। और उसके बाद उसकी जांघ में गोली मारी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर उसे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही अभी तक इस मामले में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हत्या की वजह क्या हो सकती है।

मां- बेटी की हत्या

Gopalganj एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को कुछ सुराग भी मिले है। जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। बता दे की कुचायकोट के नेचुआ जलालपुर में ही कल मां और बेटी की हत्या कर दी गई थी। मां और बेटी नेचुआ जलालपुर में लड़का पक्ष के पास शादी से जुड़े मसले को लेकर गए थे। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि उन दोनों का शव बरामद किया गया। इस मामले में भी पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

4 thoughts on “Gopalganj में दो दिनों के भीतर दो लड़कियों की हत्या-2025”

Leave a Reply