Gopalganj राजद विधायक को वीडियो शेयर कर दी गयी जान से मारने की धमकी, 2025

Gopalganj. गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह धमकी एक वायरल वीडियो के जरिये दी गयी, जिसमें धमकी देने वाले व्यक्ति ने विधायक पर हमला बोलते हुए गाली-गलौज की है. इस वीडियो में आरोपित व्यक्ति का नाम विकास सिंह बताया गया है, जो गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के प्यारेपुर पंचायत के बखरी गांव का निवासी है.

बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर दिये गये बयान पर जतायी थी नाराजगी

वीडियो में विकास सिंह ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विधायक द्वारा दिये गये बयान पर नाराजगी जतायी. विकास सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर विधायक को जान से मारने की धमकी दी. वहीं, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही विधायक के समर्थक आक्राेशित हो गये और युवक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. एसपी अवधेश दीक्षित ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआइटी (विशेष जांच दल) का गठन किया है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को भेजा है. पुलिस ने विकास सिंह के घर पर छापेमारी भी की, लेकिन वह फरार पाया गया है. पुलिस की कार्रवाई जारी है और आरोपित की तलाश जारी है.

Gopalganj पुलिस ने लिया है संज्ञान : एसपी

Gopalganj पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. वीडियो शेयर कर धमकी देनेवाले की पहचान की जा चुकी है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. धमकी देनेवाले को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वीडियो को भी सोशल मीडिया अकाउंट से हटाने और अकाउंट बंद करने के लिए पुलिस अनुशंसा कर रही है.

अवधेश दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, Gopalganj

Leave a Reply