Gopalganj: लालू यादव के लिए भारत रत्न की मांग पर सीएम नीतीश के मंत्री ने कसा तंज-2025

Gopalganj में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी तेज कर दी है. वार पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने आज यानी बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद पर तीखा हमला बोला है.

Gopalganj के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद को ‘भारत रत्न’ देने की वकालत करना तेजस्वी यादव की बचकानी राजनीति का हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ऐसे नेताओं को यह सर्वोच्च सम्मान नहीं देती, जो घोटालों में शामिल रहें और जिनकी छवि विवादित हो. मंत्री पासवान ने यह भी कहा कि भारत रत्न महान व्यक्तियों को दिया जाता है, न की उन नेताओं को जिन्होंने बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दिया और चारा घोटाले जैसे भ्रष्टाचार में शामिल रहे.

लालू यादव ने किसी पर भरोसा नहीं किया

Gopalganj बीजेपी मंत्री ने आगे कहा कि लालू यादव के शासनकाल में अपहरण उद्योग फल-फूल रहा था और ऐसे व्यक्ति को कभी भारत रत्न नहीं दिया जा सकता. उनका यह भी कहना था कि लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी में कभी किसी दूसरे नेता पर विश्वास नहीं किया. जब वह सत्ता से हट रहे थे तो चर्चा थी कि अब्दुल बारिक सिद्दिकी, रामचंद्र पूर्वे या जगदानंद सिंह में से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकता है. लेकिन, लालू प्रसाद ने किसी पर भरोसा नहीं किया और अपनी पत्नी राबड़ी देवी पर विश्वास किया. भाजपा ऐसे नेताओं को राजनीति से बाहर कर देगी.

Gopalganj बीजेपी प्रवक्ता ने भी लालू यादव पर साधा निशाना

दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम बुधवार को दरभंगा पहुंचे. वहां मीडिया से बात करते हुए सैयद जफर ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को भारत रत्न देने के सवाल पर कहा,”मुंगेरी लाल के हसीन सपने होते हैं. वे चारा घोटाला के सजायाफ्ता हैं. मुझे लगता हैं देश कभी उनको भारत रत्न से नहीं नवाजेगा. तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं.

इसीलिए उनका ऐसा सोचना है. लेकिन, एक सजायाफ्ता को भारत रत्न देना देश का रिवाज नहीं है.” इसके बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ वाले बयान पर उन्होंने कहा,”वो जिस तरह की बातें करती हैं. महाकुंभ लोगों की आस्था है. आस्था से जुड़ी चीजों में इस तरह का सोच अपने आप में दर्शाता है कि वो कितना हिंदू धर्म के प्रति आस्था रखती हैं. जिस प्रकार से उनका बयान सामने आया है, उसका जितना खंडन किया जाए वो कम है. मुझे लगता है उनको देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.”Gopalganj

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks