Gopalganj News: श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनही पट्टी गांव के एक युवक द्वारा इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। पोस्ट प्रसारित करने के आरोप में युवक तथा उसके दादा की गांव के ही करीब 50 की संख्या में लोगों ने घर में घुसकर पिटाई कर जख्मी कर दिया।
Gopalganj News: मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक तथा उसके दादा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया गया। वहीं इस पूरे मामले में युवक के बयान पर पांच नामजद सहित 50 अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनही पट्टी गांव में सूचना प्राप्त हुई की शुक्रवार की रात गांव के ही अंकित मिश्रा की ओर से इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया, जिसके कारण गांव में दो समुदाय में तनाव कायम हो गया।मामला संज्ञान में आते ही श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जहां कुछ लोगों के चंगुल से युवक तथा उसके दादा गौरीशंकर मिश्र को छुड़ाकर नजदीकी सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
Gopalganj News: सोशल मीडिया पर किया आपत्तिजनक पोस्ट
छानबीन के क्रम में पता चला कि अंकित मिश्रा की ओर से इंटरनेट मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर ऑडियो, वीडियो प्रसारित किया गया था। जिस पर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी के लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, युवक के बयान पर पांच नामजद सहित 50 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। सवनहीं पट्टी में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित पोस्ट के बाद तनाव में मारपीट की घटना को लेकर दूसरे पक्ष ने प्राथमिकी कराई है।
प्राथमिकी में आरोपित युवक अंकित मिश्रा की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव के ही पांच लोगों को नामजद तथा 40 से 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिक की कर ली है।एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद स्थिति सामान्य है। आरोपित लोगों के गिरफ्तारी के लिए श्रीपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस छापामारी कर रही है। बहुत जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
1 thought on “Gopalganj News : गोपालगंज में सोशल मीडिया पोस्ट से भड़की हिंसा, 50 लोगों ने किया हमला”