Gopalganj News : नीतीश जी लैंड सर्वे करवा रहे हैं, इधर सरकारी बस स्टैंड की जमीन जमाबंदी में फर्जीवाड़ा हो गया

Gopalganj News: बिहार सरकार राज्य में जमीन सर्वे करवा रही है. प्रदेश के लोग अपनी जमीनों की जमाबंदी सही करवाने में लगे हैं. वहीं, इस बीच गोपालगंज से एक बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. जहां एक तरफ सरकार जमीन का सर्वेक्षण करवा कर विवाद को खत्म करवाना चाह रही है. वहीं, भू-माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दरअसल, गोपालगंज में अंचल कर्मियों की मिलीभगत से एक व्यक्ति ने सरकारी बस स्टैंड के जमीन की जमाबंदी अपने नाम से करा लिया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

शहर का एकमात्र राजेन्द्र बस स्टैंड नगर परिषद के अंदर है. इसका डाक नगर परिषद के द्वारा 1 साल के लिए किया जाता है. वहीं, दर्जनों दुकानों का किराया भी नगर परिषद को जाता है. यह स्टैंड दसको पुराना है. अब बस स्टैंड के जमीन की जमाबंदी अजय दुबे के नाम पर कर दी गई.

मामला सामने आने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने सदर सीओ से जांच कराई, जिसके बाद सीओ ने जमीन के रिपोर्ट में अजय दुबे का जमाबंदी दिखाया. अब डीएम के आदेश पर सदर एसडीएम मामले की जांच कर रहे हैं. 

एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि नगर परिषद के बस स्टैंड के जमीन के जमाबंदी और दखल कब्जा एक व्यक्ति के नाम पर होने की सूचना मिली थी. आज जांच किया गया, जिसमें पाया गया कि जमाबंदी पंजी में अलग से पेज लगाकर अजय दुबे के नाम जमाबंदी बनाई गई है. यह फर्जी है अंचल के द्वारा दखल कब्जा को लेकर जो रिपोर्ट दिया गया. इसकी जांच की जा रही पूरी रिपोर्ट डीएम को भेजी जायेगी. जिसमें सभी दोषियों को इंगित किया जायेगा.

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks