Gopalganj News : महादेव एप से ऑनलाइन ठगी करनेवाले साइबर सेंटर पर छापा-2024

Gopalganj News: देशभर में प्रतिबंधित महादेव एप से ऑनलाइन ठगी करनेवाले साइबर अपराधियों के ठिकाने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी अवधेश दीक्षित द्वारा गठित पुलिस टीम ने कुचायकोट में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये साइबर अपराधियों द्वारा ओवरब्रिज के नीचे एक मकान में साइबर फ्रॉड का सेंटर चलाया जा रहा था.

पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, टैब, मोबाइल, पासबुक, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, बाइक और भारी संख्या में मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शाहिद हुसैन, भोरे थाना क्षेत्र के कुवाड़ी डीह गांव के नंदकिशोर कुमार, हुस्सेपुर गांव के विकास कुमार और लुहसी गांव के लखन कुमार शामिल हैं.

छापेमारी में कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनिल कुमार के अलावा उनकी टीम शामिल थी. एसपी ने बताया कि ये गिरोह प्रतिबंधित महादेव एप के जरिये लोगों से ठगी करते थे. साइबर फ्रॉड करने के लिए छत्तीसगढ़ में जाकर बजाप्ते ट्रेनिंग भी ली थी. एसपी ने कहा कि साइबर अपराधियों पर पुलिस का अभियान लगातार जारी रखा जायेगा.

Gopalganj एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि महादेव गेमिंग एप पर भारत सरकार ने बैन लगा रखा है. यह प्रतिबंधित एप की सूची में शामिल है. मास्टरमाइंड दुबई में बैठकर साइबर क्राइम के जरिये करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी करता है. इसके अलावा इस एप से नेपाल व थाइलैंड में बैठे अन्य आरोपित भी लोगों से ठगी कर रहे हैं.

इस गेम में मिले अन्य बैंक अकाउंट के बारे में पता पुलिस लगा रही है. इस गेम का नेटवर्क नेपाल, बांग्लादेश व श्रीलंका समेत कई देशों में फैला होने की सूचना है. एसपी ने कहा कि गिरोह के अन्य आरोपितों को जल्द पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है,

उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. Gopalganj पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, 23 मोबाइल, एक जियो फाइबर सेट, दो लैपटॉप, एक टैब, एक पासबुक, एक एटीएम कार्ड, दो बाइक बरामद किया गया है.

Gopalganj News: महादेव एप से ऐसे देते थे झांसा 

Gopalganj पुलिस ने साइबर अपराधियों से पूछताछ की, तो बड़ा खुलासा हुआ. गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने Gopalganj पुलिस को बताया कि वे एप के जरिये कैसे ऑनलाइन ठगी करते हैं. महादेव ऐप के माध्यम से ये आरोपित लोगों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपये की ठगी करते थे.

इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संपर्क बनाकर गेम खेल कर पैसे कमाने का झांसा देते थे. मुख्य सरगना दुबई में बैठकर एप को ऑपरेट करता है. पुलिस के अनुसार इस गेम की शुरुआत 500 रुपये से शुरू होती है. कस्टमर को हारे हुए गेम को जीता हुआ दिखा कर उनका पैसा अधिक करके भेज दिया जाता था.

इसकी वजह से लोग इनके झांसे में आने लगे और लाखों रुपये गेम में लगाने लगे. अगर अमाउंट एक लाख रुपये से अधिक गेम में हो जाता था तो ये लोग खेल रहे कस्टमर अकाउंट को ब्लॉक कर पैसों का ट्रांजेक्शन कर लिया करते थे. Gopalganj गोपालगंज के अलावा बिहार-यूपी में इनका नेटवर्क मजबूत था और अब तक सैकड़ों लोगों को चूना लगाकर ठगी का शिकार बना चुके हैं.

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    ससुराल में रह रहा था दामाद, बेटे के साथ मिलकर अचानक रेता बुजुर्ग ससुर का गला-2024
    • November 13, 2024

    मोतिहारी के पिपरा थानाक्षेत्र के नारायण पकड़ी गांव में संपत्ति हड़पने के लिए दामाद और उसके बेटे ने 65 वर्षीय योगिंदर बैठा की हत्या कर दी। यह घटना बुधवार को…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    Chhath Puja 2024: मोतिहारी की तीन मुस्लिम महिलाओं ने तोड़ी धर्म की दीवार
    • November 12, 2024

    छठ पूजा 2024 के मौके पर मोतिहारी के लक्ष्मीपुर गांव की तीन मुस्लिम महिलाओं ने धर्म की दीवारों को तोड़ते हुए छठ व्रत रखा है. ये महिलाएं कहती हैं कि…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    रिश्ते किए तार-तार, बड़े भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म 2024

    रिश्ते किए तार-तार, बड़े भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म 2024

    ससुराल में रह रहा था दामाद, बेटे के साथ मिलकर अचानक रेता बुजुर्ग ससुर का गला-2024

    ससुराल में रह रहा था दामाद, बेटे के साथ मिलकर अचानक रेता बुजुर्ग ससुर का गला-2024

    अमित शाह का सोनिया गांधी पर हमला, कहा- 21वीं बार फिर क्रैश होगा आपका ‘राहुल विमान’

    अमित शाह का सोनिया गांधी पर हमला, कहा- 21वीं बार फिर क्रैश होगा आपका ‘राहुल विमान’

    MP में मंत्री के बेटे से हुई लाखों की ठगी, लेबर सप्लाई के नाम पर ठगी-2024

    MP में मंत्री के बेटे से हुई लाखों की ठगी, लेबर सप्लाई के नाम पर ठगी-2024

    अश्लील डांस से मना किया तो ग्वालियर में फंसी रशियन, पासपोर्ट छीना-2024

    अश्लील डांस से मना किया तो ग्वालियर में फंसी रशियन, पासपोर्ट छीना-2024

    पंडित धीरेंद्र शास्त्री, हम यहीं से क्रांति करेंगे तुम्हारी हवा खिसक जाएगी – 2024

    पंडित धीरेंद्र शास्त्री, हम यहीं से क्रांति करेंगे तुम्हारी हवा खिसक जाएगी – 2024