Gopalganj News: शादी के बाद बुलेट की मांग पूरी ना होने पर ससुराल वालों ने जान ले ली – 2025

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में दहेज लोभियों ने एक और बेटी की जान ले ली है। दहेज लोभियों ने शादी के दौरान बेटी के पिता से दहेज में बुलेट की मांग की थी। लेकिन पीड़ित पिता अपने बेटी के ससुराल वालों को एक बुलेट नहीं दे सका। वह अपनी हैसियत से ज्यादा बढ़कर एक स्प्लेंडर बाइक ही दे सका। जिसकी वजह से ससुराल वालों ने उसकी बेटी की जान ले ली। मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है। यह पूरा मामला उचकागांव थाना क्षेत्र के कवाही गांव का है।

Gopalganj News: दो साल पहले हुई थी शादी

Gopalganj News: बताया जाता है कि मृतिका का नाम आरती देवी है। वह उचकागांव के कवाही निवासी अमरजीत सोने की पत्नी थी। मृतका के पिता देवेंद्र सोनी ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले अपनी बेटी आरती कुमारी की शादी उचकागांव थाना क्षेत्र के कवाही निवासी अमरजीत सोनी के साथ की थी।

तब ससुराल वालों ने उनसे दहेज में एक बुलेट, लाखों रुपये कैश और गहने की मांग की थी। पिता ने अपनी औकात से बढ़कर बेटी के ससुराल वालों को दहेज में एक स्प्लेंडर बाइक, 90 हजार रुपये कैश और कई तोला सोना भी दिए। लेकिन शादी के बाद भी आरती के ससुराल वाले दहेज के लिए बुलेट की मांग करते रहे। उन्होंने बुलेट नहीं मिलने पर बेटी को टॉर्चर भी किया। और पीड़ित मायके वाले को देख लेने की बार-बार धमकियां भी देते रहे।

Gopalganj News: तबीयत खराब होने की सूचना

Gopalganj News: पीड़ित पिता के मुताबिक शुक्रवार की सुबह उन्हें सूचना दी गई कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है। जब वे अपने बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां घर पर कोई नहीं था। उन्हें बताया गया कि मकसूदपुर में बेटी का इलाज चल रहा है। जब वे मकसूदपुर पहुंचे तो वहां भी कोई नहीं था। फिर उन्हें सूचना मिली कि सदर अस्पताल में उनकी बेटी को लाया गया है। जब सदर अस्पताल में अपनी बेटी के पास पहुंचे तो यहां इसका मृत शरीर पड़ा हुआ था। उसकी गला दबाकर निर्मम हत्या की गई थी।

Gopalganj News: मृतका के परिजनों में कोहराम

हत्या की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतका के भाई रंजय कुमार ने बताया कि दहेज के लिए उसकी बहन को लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। और अंत में दहेज लोभियों ने उनकी बहन की निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अमरजीत सोनी है। वह मृतका का पति है। वही इस मामले में मृतका के ससुराल के अन्य सदस्य फरार है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply