Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है. तारीख के ऐलान के बाद राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जी जान से जुट गए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने भी उम्मीदवारों पर जमकर मंथन किया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी बुधवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. पार्टी ने मैराथन बैठकों के बाद पहली लिस्ट पर मुहर लगाई है. हालांकि पहली लिस्ट में किन्हें शामिल किया गया है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.
मंगलवार को हुई लंबी बैठक
बीजेपी हरियाणा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंगलवार को मैराथन बैठक की. बताया जा रहा है कि बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी है. पहली लिस्ट में बीजेपी 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. हालांकि पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इससे पहले 29 अगस्त की बीजेपी की सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर गहन चर्चा की गई थी.
Haryana Election की तारीख में किया गया है बदलाव
बता दें Haryana Election विधानसभा की तारीख में बदलाव किया गया है. बीते शुक्रवार (31 अगस्त) को चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया. अब Haryana Election में चुनाव एक अक्टूबर को न होकर 5 अक्टूबर को होगा. चुनाव आयोग ने कहा कि हरियाणा में आगामी त्यौहार को देखते हुए यह फैसला किया गया है. हरियाणा चुनाव की तारीख बिश्नोई समुदाय के गुरु जम्बेश्वर का त्योहार आसोज अमावस्या के कारण बदली है. बीजेपी समेत कई दलों में चुनाव की तारीख बदलने का चुनाव आयोग से आग्रह किया था. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
90 सीटों के लिए मतदान
Haryana Election विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान होगा. वोटिंग एक ही चरण में संपन्न होगी. बता दें, हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है. इससे पहले साल 2019 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव हुआ था. चुनाव के बाद बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर राज्य में गठबंधन की सरकार बनाई थी. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आई थीं