B.tech Degree In Hindi In IIT: आईआईटी जोधपुर के तरफ से अब एक नयी पहल की गई है जिसके तहत अब बीटेक की पढाई हिंदी में भी की जा सकेगी. इस संस्थान ने 2020 में बानी नीति के तहत हिंदी में बीटेक के कोर्स को लांच किया जिससे अब ऐसे भी बच्चे आसानी से अपनी पढाई कर पाएंगे जो अंगेजी मीडियम से न हो. हालांकि एडमिशन की प्रक्रिया में कोई भी बदलाव नहीं है, हिंदी में कोर्स चुनने वालों को भी उनके जेईई एडवांस्ड के अंकों के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा
अलग-अलग सेक्शनों में होगी पढ़ाई
पहले साल के छात्रों को यह ऑप्शन दिया जाएगा कि वह भाषा के तौर पर हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक का चुनाव करें और उसी आधार पर उन्हें अलग अलग सेक्शन में डाला जाएगा. हालांकि दोनों सेक्शनों में पढ़ाने वाले शिक्षक एक ही होंगे
शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर की संस्थान की सराहना
शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी जोधपुर द्वारा किये गए इस खास पहल को लेकर सराहना कल करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आईआईटी जोधपुर अब इस साल से बीटेक के कोर्स को हिंदी भाषा में भी शुरू कर रहे हैं. यह पहल इस बात को सुनिश्चित करती है कि सभी छात्र ऐसी भाषा में पढाई कर पाएं जो उनके लिए कम्फर्टेबल हो. यह आईआईटी जोधपुर की तरफ से अधिक समावेशी और सहायक शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन कदम है