Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग हो गई है. चुनाव आयोग की ओर से शाम पांच बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक 54 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार जम्मू क्षेत्र में माता वैष्णो देवी सीट पर सबसे अधिक 75.29 फीसदी मतदान हुआ.
इसके बाद पुंछ-हवेली में 72.71, गुलाबगढ़ (आरक्षित) में 72.19 और सुरनकोट में 72.18 फीसदी मतदान हुआ. कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में से खानसाहिब सीट पर 67.70 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद कंगन (आरक्षित) में 67.60 प्रतिशत और चरार-ए-शरीफ में 66 फीसदी मतदान हुआ. वहीं हब्बाकदल निर्वाचन क्षेत्र में शाम पांच बजे तक सबसे कम 15.80 फीसदी मतदान हुआ.
Jammu Kashmir Election विधानसभा चुनाव में रचा जा रहा इतिहास सीईसी
वहीं, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में इतिहास रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बहिष्कार का आह्वान किया जाता था. वहां आज मतदान केंद्रों के बाहर लोग लंबी कतारों में खड़े हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दूसरे चरण का शत-प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज हो रहा है और कोई भी भी देख सकता है कि वोट डालने के लिए युवा, महिलाएं, बुजुर्ग कतारों में खड़े हैं एवं अपनी बारी का धैर्य के साथ इंतजार कर रहे हैं. भाषा इनपुट के साथ
Jammu Kashmir Election लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा मतदान
Jammu Kashmir Election विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई है. शाम 7 बजे तक मतदान केंद्रों पर 54.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. 26 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदान बिना किसी हिंसा की घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. चुनाव आयोग ने कहा कि दूसरे चरण में मतदान के लिए गए इन छह जिलों में दर्ज किया गया कुल मतदान लोकसभा चुनाव 2024 में दर्ज किए गए मतदान से भी अधिक है.
Jammu Kashmir Election चुनाव देखने पहुंचे कई देशों के प्रतिनिधि
जम्मू कश्मीर चुनाव की सबसे खास बात रही कि संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपींस के वरिष्ठ राजनयिकों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मौजूदा विधानसभा को देखने के लिए कश्मीर आया है. प्रतिनिधिमंडल ने बडगाम के ओमपोरा में मतदान केंद्रों का दौरा किया. इसके बाद लाल बाग निर्वाचन क्षेत्र के भीतर अमीरा कदल और एसपी कॉलेज, चिनार बाग में भी रुके.