Lalu Yadav: कांग्रेस का यह प्लान RJD को करेगा परेशान! तेजस्वी यादव की बढ़ाएंगी मुश्किलें-2024

Lalu Yadav : बिहार अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है. सत्ताधारी एनडीए गठबंधन में शामिल बीजेपी, जदयू, हम और लोजपा में फिलहाल सब ठीक दिखाई दे रहा है. लेकिन, विपक्षी गठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस के बीच घमासान जारी है. इंडिया ब्लॉक के भीतर प्रेशर पॉलिटिक्स का गेम शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू यादव ने की. उन्होंने कहा कि अब इंडिया ब्लॉक की कमान राहुल गांधी की बजाय ममता बनर्जी को दे देनी चाहिए. लालू यादव ने यह बयान ऐसे ही नहीं दिया था. दरअसल Lalu Yadav को कांग्रेस के प्लान के बारे में पता चल गया है. इसके बाद उन्होंने रणनीति बदल दी. Lalu Yadav कांग्रेस के दो नेता को बिल्कुल नहीं पसंद करते क्योंकि वो तेजस्वी यादव के लिए आने वाले वक्त में चुनौती बन सकते हैं. आइये जानते हैं कांग्रेस आखिर क्या प्लान कर रही है?

बिहार में कांग्रेस पिछले कई दशक से बनी हुई है राजद की पिछलग्गू

कांग्रेस का जैसा हाल उत्तर प्रदेश में हैं ठीक वैसा ही हाल बिहार में भी है. दोनों राज्य में कांग्रेस क्षेत्रीय दलों की  पिछलग्गू बनी हुई है. कहा तो यह भी जाता है कि बिहार में कांग्रेस का अध्यक्ष और प्रभारी कौन होगा ये भी लालू यादव ही तय करते हैं.  उनके गुड बुक में जो कांग्रेसी नेता होते है उन्हें ही कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष और प्रभारी बनाती है. Lalu Yadav खुद एक बार कह चुके है कि बिहार कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा भेजने के लिए उन्होंने ही सोनिया गांधी को कहा था.

कांग्रेस का तेवर बदला

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने 2019 के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद लगने लगा था कि हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी सरकार बना लेगी. लेकिन परिणाम उम्मीद के विपरीत आया और दोनों राज्यों में बीजेपी बाजी मार ले गई. दोनों राज्यों में हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने जो मंथन किया, उसमें दो बातों पर सबकी ने सहमति जताई. पहला कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में आमूल-चूल परिवर्तन की जरूरत है. बूथ लेवल पर कार्यकर्ता को एक्टिव किया जाए. दूसरा के विधानसभा चुनावों में स्थानीय मुद्दों को जनता के समक्ष जोरदार तरीके से रखा जाए. इसकी शुरुआत सबसे पहले उत्तर प्रदेश में पार्टी की सभी इकाइयां भंग करके की गई.

कांग्रेस का प्लान

बिहार कांग्रेस में वैसे नेताओं की कमी साफ-साफ दिखती है जो अपनी बातों को प्रभावशाली ढंग से रखता हो. इसलिए कांग्रेस संगठनात्मक ढांचे में बदलाव करेगी. कांग्रेस बिहार चुनाव से पहले अपने उन दो नेताओं को आगे करने का प्लान कर रही है जिसे Lalu Yadav और तेजस्वी यादव पसंद नहीं करते. एक का नाम पप्पू यादव और दूसरे का नाम कन्हैया कुमार हैं. पप्पू यादव फिलहाल पूर्णिया से सांसद है और कन्हैया कुमार भी बेगूसराय से सीपीआई के टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली थी.

पप्पू यादव और कन्हैया कुमार से Lalu Yadav और तेजस्वी यादव की अदावत सबको पता है. कन्हैया कुमार को 2019 में जीत इसलिए भी नहीं मिल पाई थी क्योंकि राजद ने इस सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया था. कन्हैया ने इसके बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया था लेकिन वो बिहार की राजनीति से दूर हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस उन्हें फिर बेगूसराय से उतारने की तैयारी कर रही थी लेकिन Lalu Yadav के दबाव में उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें दिल्ली में उतारा.

कांग्रेस अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार को आजमाने की तैयारी में है. Lalu Yadav को जैसे ही इसकी भनक लगी उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व पर ही सवाल उठा दिया. इसके बावजूद भी कांग्रेस इस बार दबने के मूड में नहीं है.

कांग्रेस की मांग

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भी राजद और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस पार्टी को उस वक्त 70 सीटें दी गई. इस बार कांग्रेस 70 सीट की मांग कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बिहार कांग्रेस के प्रभारी शाहनवाज आलम ने इस मांग को मीडिया में बताया था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनेगी तो कांग्रेस पार्टी के दो नेता डिप्टी सीएम बनेंगे. एक सवर्ण और एक मुस्लिम. शाहनवाज आलम ने यह भी कहा था कि गठबंधन में कोई बड़ा या छोटा भाई नहीं होगा. सीटों में किसी प्रकार की कटौती हम स्वीकार नहीं करेंगे.

पप्पू यादव भी खेला करने को तैयार

लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था. कांग्रेस पार्टी का दामन उन्होंने इसलिए थामा था कि उन्हें राहुल गांधी पूर्णिया से लोकसभा का उम्मीदवार बनायेंगे. उन्होंने कहा था कि इस बात का आश्वासन उन्हें प्रियंका गांधी ने दिया था. जैसे ही यह बात Lalu Yadav और तेजस्वी यादव को पता चली उन्होंने जदयू विधायक बीमा भारती को राजद में मिला लिया और उन्हें पूर्णिया से उम्मीदवार घोषित कर दिया.

इसके बाद पप्पू यादव ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से उनके घर जाकर मुलाकात की लेकिन कुछ नहीं बदला. हद तो तब हो गई जब पूर्णिया में प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने कह दिया कि आप लोग अपना वोट राजद को नहीं देंगे तो एनडीए को दे दीजिए, किसी और को नहीं दीजिये. उनका साफ-साफ इशारा पप्पू यादव को लेकर था. अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पप्पू यादव को भी तेजस्वी से बदला लेने का मौका मिल जाएगा.

कन्हैया से Lalu Yadav को कैसा डर  

कन्हैया कुमार तेजस्वी यादव से अधिक पढ़े-लिखे हैं. कन्हैया कुमार अपने वाक्पटुता से विपक्षी दल के किसी भी नेता को कुछ देर के लिए सोचने पर मजबूर कर देते हैं. टीवी डिबेट हो या किसी मुद्दे पर बात रखनी हो, कन्हैया हर जगह प्रभावशाली ढंग से बात रखते हैं. ऐसे में अगर कन्हैया बिहार की राजनीति में सक्रिय हो जाते हैं तो लोग तेजस्वी और इनके बीच तुलना करने लगेंगे. यह बात तेजस्वी के लिए कहीं से सही नहीं होगा. लालू यादव इस बात से भलीभांति परिचित हैं.

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    क्या कांग्रेस से नाराज हो गए कन्हैया कुमार… दिल्ली चुनाव से क्यों हो गए गायब? 2025
    • January 14, 2025

    जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार दिल्ली चुनाव में नजर नहीं आ रहे हैं. राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता जहां दिल्ली के रण में…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    Bihar Politics: लालू यादव के ‘ऑफर’ के बाद नीतीश कुमार की एंट्री पर तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान-2025
    • January 14, 2025

    लालू यादव: मकर संक्रांति के बाद बिहार की राजनीति में हलचल के कयास लगाए जा रहे हैं. इसकी शुरुआत तब हुई थी जब राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    16 January: पूरी दुनिया में कल ठप रहेगा इंटरनेट? दावों में कितनी सच्चाई? जानें पूरी डिटेल-2025

    16 January: पूरी दुनिया में कल ठप रहेगा इंटरनेट? दावों में कितनी सच्चाई? जानें पूरी डिटेल-2025

    WhatsApp का नया अपडेट, सेल्फी स्टीकर्स भेजने के साथ मिलेंगे ये नए फीचर-2025

    WhatsApp का नया अपडेट, सेल्फी स्टीकर्स भेजने के साथ मिलेंगे ये नए फीचर-2025

    खरगे ने ली ऐसे मौज की प्रियंका और सोनिया की नहीं रुक पाई हंसी 2025

    खरगे ने ली ऐसे मौज की प्रियंका और सोनिया की नहीं रुक पाई हंसी 2025

    Telegram पर अब नहीं चल पाएगी स्‍कैमर्स की चाल, 2025

    Telegram पर अब नहीं चल पाएगी स्‍कैमर्स की चाल, 2025

    WhatsApp ला रहा ऐसा धमाकेदार AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर, यूजर को लग जाएगी इसकी लत-2025

    WhatsApp ला रहा ऐसा धमाकेदार AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर, यूजर को लग जाएगी इसकी लत-2025

    Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा AI के असर पर चेताया-2025

    Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा AI के असर पर चेताया-2025