Mahakumbh भगदड़ में बलिया, मऊ और गोंडा के छह लोगों की मौत, चार महिलाओं की गई जान-2025

मौनी अमास्या पर Mahakumbh में मची भगदड़ के दौरान बलिया की मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, मऊ और गोंडा के भी एक-एक श्रद्धालु ने जान गंवा दी। खबर मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिवारीजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए थे

जानकारी के अनुसार बलिया के नगरा थाना के चचया गांव की रिंकी सिंह (35) और उनकी पड़ोसी मीरा देवी (50) साथ में ही महाकुंभ में स्नान करने गई थीं। भगदड़ के दौरान दोनों की मौत होने की खबर सुबह करीब तीन बजे परिवारीजनों को मिली। वहीं, फेफना थाना के नसीराबाद गांव निवासी रीना देवी (36) और उसकी बेटी रोशनी पटेल (8) की भगदड़ में मौत होने की पुष्टि रीना के पति दिनेश पटेल ने की है

मऊ के कोपागंज क्षेत्र के फतेहपुर ताल निवासिनी प्रभावती राजभर की मौत हुई है। प्रभावती मंगलवार को निजी वाहन से गांव के कुछ लोगों के साथ प्रयागराज गई थी। स्नान करने से पहले ही भगदड़ की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। गोंडा के रहने वाले 47 वर्षीय ननकन ने भी दम तोड़ दिया। मृतक श्रद्धालु पत्नी रिश्तेदारों और परिवारीजनों के साथ स्नान के लिए गए हुए थे।

Mahakumbh मेला ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में Mahakumbh मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के एक उपनिरीक्षक की बुधवार दोपहर संगम तट पर तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उपनिरीक्षक अंजनि कुमार राय की नियुक्ति बहराइच जिल में थी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि प्रयागराज में Mahakumbh मेले में तैनात उपनिरीक्षक अंजनि राय की आज (बुधवार) दोपहर करीब 12.00 बजे ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

2 thoughts on “Mahakumbh भगदड़ में बलिया, मऊ और गोंडा के छह लोगों की मौत, चार महिलाओं की गई जान-2025”

Leave a Reply