MahaKumbh में 4 साल से बिछड़े कलेजे के टुकड़े को मां से मिलाया – 2025

MahaKumbh:- प्रयागराज में लगे MahaKumbh की भीड़ में लोगों के बिछड़ने और भूलने की घटनाएं, तो आपने सुनी होंगी, लेकिन इसी महाकुंभ ने चार साल पहले लापता हुए बेटे को को उसके परिवार वालों से मिला दिया है. यह मामला सिवान के हुसैनगंज बाजार का है. हुसैनगंज बाजार के रहने वाले स्वं रामप्रवेश पंडित के पुत्र परमेश्वर पंडित 4 साल पहले घर से लापता हो गया था.

इधर जब गांव के लोग प्रयागराज MahaKumbh में गए, तो वहां परमेश्वर भीख मांगते हुए मिला. गांव के लोगों को देखते ही वह पहचान गया और पकड़कर रोने लगा. इसके बाद गांव के लोग उसे घर लेकर आ गए. युवक के गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गई. वहीं युवक की मां रेखा देवी बेटे को देखते ही फफक कर रो पड़ीं. लोग संभावना जता रहे हैं, कि भीख मांगने वाले गिरोह ही उसे साथ लेकर चले गए थे.

भीख मांगने वाले गिरोह ने किया था किडनैप

MahaKumbh: परिजनों ने बताया परमेश्वर दोनों पैर से दिव्यांग है. मानसिक हालत भी ठीक नहीं है. संभावना है कि भीख मांगने वाले गिरोह ही उसे साथ लेकर चले गए थे. वहां उसके साथ काफी ज्यादती हुई है. बगल की दादी ने परमेश्वर के पेट को दिखाते हुए बताया, कि जगह-जगह पेट को दाग दिया गया है और जबरदस्ती भीख मंगवाई जा रही थी. आगे वे बताती हैं, कि गांव के लोग जब युवक को साथ लाने लगे तो गिरोह के सदस्य अपने परिवार का सदस्य बता कर झगड़ा करने लगे. फिर ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया. पुलिस अधिकारियों ने आधार कार्ड देखने के बाद सत्यापन किया और पीआर बांड भरवाकर युवक को छोड़ा.

MahaKumbh: परिवार की माली हालत है बहुत खराब

परमेश्वर के परिवार की माली हालत काफी खराब है. उसकी मां रेखा देवी बताती है कि पति रामप्रवेश पंडित व एक बड़े बेटे की मृत्यु हो चुकी है. अब दो बेटे बचे हैं, दोनों मंदबुद्धि हैं. वह लोगों के घर चूल्हा चौका कर परिवार को किसी तरह चला रही है

Leave a Reply