गोपालगंज। कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय, उनके बड़े भाई सतीश पाण्डेय सहित तीन लोगों के विरुद्ध जमीन का फर्जी कागज बनाकर दखल कब्जा करने के प्रयास को लेकर कुचायकोट थाने में प्राथमिकी कराई गई है।प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी जितेंद्र कुमार राय ने कुचायकोट थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि हथुआ थाना क्षेत्र के तुलसिया गांव निवासी कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय, उनके बड़े भाई सतीश पाण्डेय तथा सिवान जिले के कदम मोड़ (बलेथा बाजार) निवासी भोला पांडेय ने फर्जी एवं जाली दस्तावेज तैयार कर मुजफ्फरपुर निवासी किरण सिन्हा की कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा स्थित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया।
दिए गए आवेदन में किरण सिन्हा के करिंदा जितेंद्र कुमार राय ने कहा है कि ग्राम बेलवा में खाता नंबर 38 ,खेसरा नंबर 513 जिसका रकबा 16 एकड़ 93 डिसमिल है। उक्त जमीन पर उनके द्वारा खेती-बाड़ी कराई जाती है। उक्त जमीन के अमरेंद्र पांडेय फर्जी कागजात तैयार करा कर हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।
आवेदन में कहा गया है कि पिछले वर्ष चार अगस्त को जब वह अपने खेत की जोताई कर रहे थे तब अमरेंद्र पांडेय चार-पांच लोगों ने हरवे हथियार के साथ पहुंचकर उन्हें धमकाते हुए खेती-बाड़ी से करने से रोकने का प्रयास किया था।पीड़ित के आवेदन पर कुचायकोट थाने में कांड संख्या 208 /25 दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि मामला को लेकर पुलिस गंभीर है। जांच की जा रही है।