Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी, तभी मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई. अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और जिला बल के जवान शामिल थे. रुक-रुककर हो रही गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल से वर्दीधारी तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए.
बीजापुर पुलिस ने बताया कि 3 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और ऑटोमेटिक हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है. नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
Naxal Encounter छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया था बड़ा हमला
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 6 जनवरी को बड़ा हमला किया था. लगभग 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों के एक गाड़ी को नक्सलियों ने उड़ा दी थी. इस हमले में आठ सुरक्षाकर्मियों और उनके वाहन चालक की मौत हो गई. पुलिस को शक था कि शक्तिशाली बारूदी सुरंग को सुरक्षाकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रूट पर बहुत समय पहले लगाया गया था.
Naxal Encounter नक्सलियों के प्लान पर फिरा पानी
7 जनवरी को खबर आई कि सुकमा में सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने नक्सलियों के प्लान को नाकाम कर दिया. नक्सली एक और आईईडी विस्फोट की पूरी तैयारी कर चुके थे. उन्होंने बेलपोचा के पास कोंटा गोलापल्ली रोड पर 10 किलो का आईईडी विस्फोटक प्लांट किया था. आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है.