Nothing Phone : नथिंग का मिड बजट फोन की 31 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा. इससे पहले, फोन के प्रॉसेसर से लेकर रैम तक की डीटेल्स ऑफिशियली रिवील हो गई हैं. आइए जानें क्या होगा खास:
Nothing Phone (2a) Plus Launch : भारतीय बाजार में 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कार्ल पेई के नेतृत्व वाली कंपनी ने अपने नये हैंडसेट को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है. साथ ही, एक डेडिकेटेड माइक्रो पेज भी इसके लिए बनाया गया है. नथिंग का यह बजट स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में आये नथिंग फोन 2ए का अपग्रेड मॉडल होगा. नये नथिंग फोन के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक इसके स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही होगा. हालांकि, इसके सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और फीचर्स में कुछ अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. कंपनी ने इसके प्रॉसेसर और रैम के बारे में जानकारी ऑफिशियली रिवील कर दी है
हैंडसेट के कौन से स्पेक्स हो गए रिवील?
कार्ल पेई की कंपनी नथिंग, आगामी 31 जुलाई को नथिंग फोन 2a प्लस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नथिंग अपने आनेवाले फोन के बारे में डीटेल्स टीज कर रही है और अब कंपनी ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि हैंडसेट में चिपसेट कौन सा इस्तेमाल किया जाएगा. नथिंग फोन 2ए प्लस एक नये मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रॉसेसर के साथ आयेगा और बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी उसे 12GB तक रैम के साथ पेयर करेगी.
Nothing Phone 2a प्लस में कौन-सा चिपसेट मिलेगा?
नथिंग फोन 2ए प्लस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7350 प्रो चिपसेट पर काम करेगा. नया हैंडसेट ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर के साथ 3.0GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला होगा और इसलिए यह नथिंग फोन 2ए की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत तेज प्रदर्शन करेगा. इसमें 12GB तक रैम मिलेगी और रैम बूस्टर तकनीक के साथ रैम 20GB तक बढ़ाया जा सकेगा. नथिंग फोन 2ए प्लस भारत के साथ ही साथ, दुनिया के कई अन्य बाजारों में भी मिलेगा.
नथिंग फोन 2ए के फीचर्स कैसे होंगे?
जैसा कि नथिंग के आगामी स्मार्टफोन के नाम से मालूम होता है, खूबियों के मामले में इसमें नथिंग फोन 2ए से कुछ अधिक मिलेगा. मौजूदा नथिंग फोन 2ए के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस है. इसके रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल के 2 कैमरे मिलते हैं. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करनेवाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है