कैसे भगवान कृष्ण ने की थी अभिमन्यु पुत्र की रक्षा? 2024

कैसे भगवान कृष्ण ने की थी अभिमन्यु पुत्र की रक्षा?

महाभारत का युद्ध आज भी लोगों के लिए एक सीख की तरह काम करता है। ऐसा कहा जाता है कि उस दौरान हुई हर घटना का अर्थ आने वाले कल के लिए एक प्रत्यक्ष उदाहरण की तरह है। अगर जब कभी महाभारत काल (Mahabharat) की चर्चा होती है या कथा पढ़ी जाती है, तो लोगों के मन … Read more

भाई ने सगी बहन से की शादी, विधि-विधान से लिए सात फेरे-2024

नानी बनी नाती-नातिन की मम्मी, ससुर ने कर दिया 'पत्नीदान'-2024

भाई ने ही बहन के साथ शादी रचा ली। वो भी तब, जब बहन पहले से शादीशुदा है। भाई-बहन की इस शादी ने सभी को हैरान कर दिया हैं। मामला महाराजगंज का है। यहां इनाम की लालच में बिचौलियों ने भाई-बहन के ही सात फेरे लगवा दिए। दरअसल, 5 मार्च को महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक … Read more

सगी बहन से रचा ली शादी, पैदा कर लिए दो बच्चे भी, 6 साल बाद सामने आया

सगी बहन से रचा ली शादी, पैदा कर लिए दो बच्चे भी, 6 साल बाद सामने आया

शादी-ब्याह को लेकर दुनिया में हर जगह अलग-अलग रीति-रिवाज़ होते हैं. हालांकि एक चीज़ जो ज्यादातर जगहों पर वैसी की वैसी है, वो है पति-पत्नी के बीच खून का रिश्ता नहीं होना. हमारे देश में तो धर्म-जाति और गोत्र से लेकर बहुत सी अलग-अलग चीज़ें देखी जाती हैं, फिर दो लोगों की शादी होती है लेकिन बाकी जगहों पर कम से कम ये तो तय कर लिया जाता है कि पति-पत्नी के बीच सीधे तौर खून का कोई रिश्ता न हो. इसके पीछे कई वजहें होती हैं.

ये बात कोई दकियानूसी या फिर सिर्फ बनी-बनाई परंपरा नहीं है. मेडिकल साइंस भी इस बात को मानता है कि डीएनए और खून मैच होने वाले रिश्तों में शादी करने से आने वाली पीढ़ी में जेनेटिक डिफेक्ट का खतरा बना रहता है. एक शख्स के साथ धोखे से ही सही लेकिन ऐसा ही एक हादसा हो गया. उसे अपनी शादी के 6 साल बाद पता चला कि वो जिस लड़की के साथ अपना परिवार बसा चुका है, वो उसकी अपनी बहन है

सगी बहन से कर ली शादी!
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक खुद शख्स ने ये बात सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर की है कि उसके साथ अजीबोगरीब घटना घट गई. इस शख्स को उसके जन्म के तुरंत बाद ही किसी और ने एडॉप्ट कर लिया था. ऐसे में उसे अपने बायलॉजिकल माता-पिता के बारे में कुछ भी नहीं पता था. बड़े होकर उसका अफेयर अपने ही शहर में एक लड़की के साथ हुआ और उन दोनों ने 2 साल की डेटिंग के बाद शादी कर ली. उनके दो बच्चे भी हो गए लेकिन पत्नी बच्चों के जन्म के बाद बीमार रहने लगी. इसी बीमारी के ट्रीटमेंट के दौरान शख्स के सामने ये राज़ खुला कि उसने जिस लड़की से शादी की है वो उसकी सगी बहन है

कैसे सामने आया दहलाने वाला सच?
दरअसल पत्नी की किडनी में दिक्कत थी और उसे ट्रांसप्लांट की ज़रूरत थी. उसके परिवार के लोगों ने टेस्ट करवाए लेकिन कोई किडनी डोनेशन के लिए मैच नहीं हुआ. हालांकि जब पति ने टेस्ट कराया तो न सिर्फ वो मैच था बल्कि पॉजिटिविटी रेट इतना हाई था कि डॉक्टर भी हैरान रह गए. उन्होंने शख्स को बताया कि आमतौर पर माता-पिता के साथ बच्चों का मैच रेट 50 फीसदी होता है, लेकिन भाई-बहनों में ये रेट 100 फीसदी तक होता है. पति-पत्नी में ऐसा कभी नहीं होता, सिर्फ भाई-बहन ही इतने हाई रेट के साथ मैच हो सकते हैं. ये सुनकर शख्स दहल गया क्योंकि उसकी शादीशुदा ज़िंदगी को 6 साल हो चुके हैं और 2 बच्चों समेत उनका खुशहाल परिवार है.

सामूहिक विवाह में भाई-बहन के फेरे कराने पर योगी सरकार सख्त-2024

सामूहिक विवाह में भाई-बहन के फेरे कराने पर योगी सरकार सख्त

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक बार फिर फर्जीवाड़ा देखा गया था । महराजगंज जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मिलने वाले गृहस्थी का सामान और 35 हजार रुपये के लालच में लोगों ने मिलकर भाई और बहन के ही सात फेरे करा दिए, भाई-बहन की शादी की खबर सुनकर सभी के होश उड़ गए वहीं ये खबर सामने आने के बाद यूपी प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। इस मामले में प्रशासन की ओर एक्शन लिया गया है, लक्ष्मीपुर के बीडीओ की रिपोर्ट के आधार पर डीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं भाई-बहन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है

इस मामले में योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए भाई-बहन के फेरे कराने के मामले में जहां दो अधिकारियों पर गाज गिरी है, वहीं दूल्हा-दुल्हन पर भी केस दर्ज किया गया है।इसके अलावा पति और पत्नी के सत्यापन में लापरवाही पर मनरेगा के तकनीकी सहायक को ब्लॉक से हटाकर जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। इसके अलावा बीडीओ ने विवाह में दिया गया गृहस्थी का सामान वापस मंगवा लिया है और अनुदान के रूप में दिए जाने वाले 35 हजार रुपये के भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की संस्तुति की गई है

आपको बता दें कि बीते 5 मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लक्ष्मीपुर ब्लॉक में 38 जोड़ों की शादी हुई थी, इसमें लक्ष्मीपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती का भी रजिस्ट्रेशन कराया गया था। बताया जा रहा है कि युवती की शादी एक साल पहले ही हो चुकी है और उसका पति कमाने के लिए घर से बाहर गया हुआ है, इसके बाद भी बिचौलियों ने युवती को शादी के लिए फिर से तैयार कर लिया, लेकिन जिस लड़के को बुलाया गया था वो नहीं आया, इसके बाद बिचौलियों ने अनुदान राशि में मिलने वाले कमीशन के लिए युवती और उसके भाई के बीच ही फेरे करवा दिए

एक्शन में आया समाज कल्याण विभाग

वहीं ये मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन की भी नींद उड़ गई है पहले तो अधिकारी फर्जीवाड़े की खबर पर इसका बचाव करने में जुटे थे लेकिन जब मामला मीडिया के जरिए सुर्खियों में आया तो समाज कल्याण विभाग से जुड़े अधिकारी फर्जी शादी करने वाले लाभार्थी के घर पर पहुंचकर सामान को वापस करने और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाली नकद धनराशि को निकालने में जुट गए हैं।आपको यहां बता दें कि,ये पहला मामला नहीं है जब मुख्यमंत्री विवाह योजना को लेकर इस तरह फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है इससे पहले यूपी के बलिया और झांसी में भी लोगों ने नकली जोड़ों को बैठाकर शादी कराई है.इससे पहले भी लोगों ने योजना का गलत फायदा उठाने की कोशिश की है।

दामाद से ही इश्क कर बैठी सास, पता चलते ही ससुर ने करा दी शादी 2024

दामाद से ही इश्क कर बैठी सास, पता चलते ही ससुर ने करा दी शादी 2024

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए इसका कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता. कुछ नजारे सचमुच अंदर तक हिला देते हैं. बिहार से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं. यहां एक दामाद को उसकी सास से ही प्यार हो गया. उसने सबके सामने सास की … Read more

सास को हुआ अपने ही दामाद से प्यार, घर से भागकर दोनों ने रचाई शादी 2024

सास को हुआ अपने ही दामाद से प्यार, घर से भागकर दोनों ने रचाई शादी 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक सास ने अपने ही दामाद से शादी रचा ली. शादी की खबर जब लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया. अब सास और दामाद की प्रेम कहानी जंगल की आग की तरह फ़ैल गई है. इतना ही नहीं महिला के पति और उसकी बेटी को जब मामले के बारे में पता चला तो खूब बवाल हुआ. इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया

मामला मुजफ्फरपुर जिले के भौराकलां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी की शादी की थी. बेटी की शादी के बाद उसे अपने दामाद से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों 10 महीने पहले घर से भाग निकले. परिजनों ने उनके फरार होने के बाद किसी तरह कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. जानकारी के अनुसार, 10 महीने बाद दोनों कोर्ट मैरिज करके घर वापस लौटे. इस पर महिला की बेटी ने आपत्ति जताई तो घर में हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया

सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस के सामने सास और दामाद एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. मामले को बढ़ा देख पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया. फिलहाल गांव में सास और दामाद की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने से परिवार के लोगों ने दोनों से किनारा कर लिया है. भौराकलां थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी एक सास ने अपने दामाद से शादी रचा ली है. वह शादी करके 10 महीने बाद जबरन घर में आये हैं

नानी बनी नाती-नातिन की मम्मी, ससुर ने कर दिया ‘पत्नीदान’-2024

नानी बनी नाती-नातिन की मम्मी, ससुर ने कर दिया 'पत्नीदान'-2024

पत्नीदान : अगर किसी से प्यार हो जाए तो फिर इंसान किसी बंधन को नहीं मानता. पहले के समय में ये बंधन सिर्फ जाति का होता था. लेकिन अब तो लोग उम्र और जेंडर के बंधन को भी नहीं मानते. प्यार की एक ऐसी ही अनोखी स्टोरी बिहार के बांका से सामने आई, जहां एक दामाद को अपनी सास से ही प्यार हो गया. तीस साल तक जिस सास के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, अब दामाद ने उसी की मांग में सिंदूर भर दिया है.

ये अजीबोगरीब लव स्टोरी बांका के छत्रपाल पंचायत के हीर मोती गांव की है. यहां रहने वाले 55 साल के दिलेश्वर दर्वे की पत्नी गीता देवी ने अपने दामाद से ही शादी कर ली. पत्नीदान खुद ससुर ने ही अपने दामाद से बीवी की शादी करवा कर दोनों को गांव से विदा कर दिया. दामाद कटोरिया थाना का रहने वाला है. सिकंदर यादव अपने ससुराल आता-जाता था. वहीं अचानक उसका दिल अपनी सास पर आ गया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

पत्नीदान : तीस साल पहले बना था दामाद


सिकंदर यादव की शादी तीस साल पहले दिलेश्वर की बेटी से हुई थी. लेकिन बीते दिनों उसकी पत्नी का देहांत हो गया. पत्नी की मौत के बाद सिकंदर अपने ससुराल आता था. इसी दौरान उसका दिल अपनी सास पर आ गया. जब ससुर को इस बात की जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी की शादी दामाद से करवा दी. खुद ससुर ने ही इस शादी में कन्यादान किया.

मनातू में दामाद अौर सास को अपराधियों ने गोली मारी, 2024

मनातू में दामाद अौर सास को अपराधियों ने गोली मारी,

पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के मधेया तालाब के पास अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार आशीष भुइयां व उसकी सास संगीता देवी को गोली मार दी. जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों को बांह में गोली लगी है. घटना मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे की बतायी जाती है. परिजनों ने आशीष भुइयां व … Read more

महिला निकली डकैती की मास्टरमांइड, बंगाल पुलिस ने किया भंडाफोड़-2024

महिला निकली डकैती की मास्टरमांइड, बंगाल पुलिस ने किया भंडाफोड़

पश्चिम बंगाल के हावड़ा के डोमजूर में 11 जून को हुई एक आभूषण दुकान मे डकैती मामले मे पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने मामले में पहले ही तीन आरोपियों की गिरफ्तार कर चुकी थी. पुलिस डकैती के इस मामले में लूट की मास्टरमाइंड आशा देवी को गिरफ्तार किया है

डकैती के तार आसनसोल से जुड़े

पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी तभी यह पता चला कि डकैती के तार आसनसोल से भी जुड़े हैं. इसके बाद पुलिस आसनसोल पहुंची जहां पुलिस को डकैती की घटना से संबंधित कई सबूत हाथ लगे. सबूतों की बारिकी से जांच करने के बाद पुलिस को यह पता चला की आसनसोल मोहशीला के चासा पट्टी में स्थित एक मकान में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ किराए पर रह रही है. इस महिला का नाम आशा देवी उर्फ़ चाची है और इसका संबंध बिहार के समस्तीपुर से है. यह किराए के मकान में दो युवकों और दो बच्चों के साथ पिछले तीन महीने से रह रही थी.

किसी को कानों-कान नहीं लगी भनक

यह महिला देखने में बेहद सिंपल और मासूम है जिससे की सभी को लगा कि वह एक सीधी-साधी पारिवारिक व सभ्य महिला है. आशा देवी उर्फ चाची ने ही आभूषण के दुकान में लूट की योजना बनाई थी. इन लोगों ने आसपड़ोस में बताया था कि वह पत्थर का कारोबार करते हैं और उनका लोडिंग और अनलोडिग का काम है. लेकिन जब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया तो इलाके में रहने वाला हर एक आदमी सन्न रह गया. मानो उनके पैरों से जमीन खिसक गई कि सीधी-साधी देखने वाली महिला कैसे ये काम कर सकती है.

रानीगंज में लूट का मामला भी बिल्कुल एक जैसा

दरअसल, 10 जून को आसनसोल रानीगंज के एक आभूषण दुकान में डकैती हुई थी. ठीक उसके अगले दिन 11 जून को हावड़ा के डोमजूर में स्थित एक आभूषण दुकान में भी डकैती हुई. दोनों घटनाऔं को अंजाम देने का तरीका तकरीबन एक जैसा है. मानो दोनों घटनाओं की पटकथा लिखने वाला एक ही शख्स है. ऐसे में पुलिस बंगाल में इन दोनों घटनाओं को एक ही एंगल से जांच कर रही है. पुलिस यह सोचकर जांच कर रही है कि कहीं इन दोनों डकैती की घटनाओं को एक ही आदमी ने तो अंजाम नहीं दिया है

Jio लाने जा रही है 9.35 लाख करोड़ रुपये का IPO

Jio लाने जा रही है 9.35 लाख करोड़ रुपये का IPO

Jio IPO: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश की दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) जल्द ही बड़ा आईपीओ (IPO) यानी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने जा रही है. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का यह आईपीओ कैलेंडर ईयर 2025 में लिस्टेड हो सकती है. मीडिया की रिपोर्ट में … Read more

Refresh Page OK No thanks