Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह अंतरराष्ट्रीय जगत भारत के साथ आ रहा है उससे पाकिस्तान साफ तौर पर दबाव महसूस कर रहा है। कई देशों की ओर से आई प्रतिक्रिया के बाद बुधवार को सुबह पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से भी आतंकी घटना पर चिंता जताई गई।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा है कि, “अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की मौत से हम चिंतित हैं। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपना शोक व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना करते हैं।”
आतंकी हमले पर पाक रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
इस प्रतिक्रिया से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले से पाकिस्तान के किसी तरह के संपर्क होने की संभावना को पूरी तरह से खारिज किया। एक स्थानीय मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि, “इस हमले का पाकिस्तान से कोई कनेक्शन नहीं है। भारत की सरकार के खिलाफ नागालैंड से कश्मीर तक, छत्तीसगढ़ में, मणिपुर में आंदोलन चल रहा है। इस हमले में कोई विदेशी हाथ नहीं है, यह स्थानीय विद्रोह है।”
कई घटनाओं से यह स्पष्ट हो चुका है कि पाकिस्तान की सरकार व सेना आतंकवाद को राजकीय नीति के तौर पर बढ़ावा देती है, उसकी वजह से ही निर्दोष नागरिकों पर हमला किया जाता है।पाकिस्तान के मित्र देश जैसे तुर्किए और चीन ने भी हमले की निंदा की है। मक्का, सऊदी अरब स्थित मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने भी इस हमले की निंदा की है और इसमें मारे गये निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी है।
पीएम मोदी ने हमले के दिन सऊदी अरब में ही थे, लीग ने इस बात का जिक्र किया है कि भारत और सऊदी अरब के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग लगातार प्रगाढ़ होगा।चीन के भारत स्थित राजदूत शी फीहोंग ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि,
“पहलगाम हमले से अचंभित हूं और इसकी निंदा करता हूं। मृतजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के प्रति सहानुभूति। हर तरह के आतंकवाद का हम विरोध करते हैं।”ईरान के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर इस घटना की निंदा की है। इसे एक बेहद गंभीर अपराध घोषित करते हुए यह कहा है कि इसने हर तरह के अंतरराष्ट्रीय कानून व मानवीय वसूलों का उल्लंघन किया है।
साथ ही आतंकवाद के खिलाफ क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाने की बात कही है ताकि इस तरह के घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।भारत के तकरीबन सभी दूसरे पड़ोसी देशों की तरफ से भी शोक संदेश भेजे गये हैं। इसमें भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं।
Pahalgam Terror Attack: बाग्लादेश ने भी जताई चिंता
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रो मोहम्मद युनुस ने कहा है कि, “बांग्लादेश भारत के जम्मू व कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले और इसमें निर्दोष लोगों की मौत का कड़े शब्दों में निंदा करता है। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भेजते हैं। बांग्लादेश आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को पूरा समर्थन देता है।”जापान के प्रधानमंत्री ने भारतीय पीएम को और विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री को पत्र लिख कर इस घटना पर अपना रोष व्यक्त किया है। अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, पनामा, आस्टि्रया, बेल्जियम, अर्मेनिया, साइप्रस, रूस, यूएई के विदेश मंत्रालयों की तरफ से भी शोक जताया गया है।