Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा AI के असर पर चेताया-2025

Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा: भारत समेत दुनिया के कई देशों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसके असर को लेकर दुनिया भर में बहस हो रही है. इस बीच डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया पर AI-जनरेटेड कंटेंट की बाढ़ को लेकर चिंता जताई है.

Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए अपनी चिंताओं को शेयर किया. इसमें उन्होंने उन जटिलताओं और चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जहां इंसान और AI-जनरेटेड कंटेंट को अलग करना मुश्किल होता जा रहा है.

‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट का जवाब देते हुए Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही उस स्थिति में पहुंच सकते हैं जहां यह बताना मुश्किल हो जाएगा कि हम किसी इंसान से बात कर रहे हैं या किसी बॉट से. उन्होंने X पर लिखा, “काश हम एआई बॉट्स और इंसानों द्वारा किए गए पोस्ट को फिल्टर कर पाते. दुख की बात है कि जल्द ही आप यह नहीं जान पाएंगे कि आप किसी इंसान से बात कर रहे हैं या बॉट से.”

Leave a Reply