तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के समन को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी ने स्कूल नौकरी घोटाले में ED समन को चुनौती दी थी.
अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका
इस मामले में दोनों ने याचिका दाखिल कर कहा था कि कोलकाता उनका सामान्य निवास स्थान है, लेकिन ED ने उन्हें नई दिल्ली में पेश होने को कहा है. जस्टिस बेला त्रिवेदी और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने 13 अगस्त को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था.
दोनों को ED के द्वारा उनको समन कर दिल्ली पूछताछ के बुलाते हुए दावा किया गया था. घोटाले के पैसे को दिल्ली और विदेश मे ट्रांसफर किए गए थे. इसलिए दिल्ली मे पूछताछ की जा सकती है. जबकि इन दोनों का कहना था कि उनसे कलकत्ता मे पूछताछ की जा सकती है.