कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने यूपीएससी के प्रतिभा सेतु पोर्टल के जरिए बीमा चिकित्सा अधिकारी के पद पर 451 उम्मीदवारों की भर्ती की है। बता दें कि पोर्टल पर करीब 10 हजार उम्मीदवारों प्रतिभा पूल उपलब्ध है। ये ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा सहित चुनिंदा यूपीएससी भर्ती परीक्षाओं के सभी चरणों को पास कर लिया था, लेकिन अंतिम सूची में जगह नहीं बना पाए थे।
केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ESIC ने लिंक्डइन पर एक अपडेट में कहा कि प्रतिभा सेतु पोर्टल पर 2022 और 2023 में आयोजित संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMSE) से गैर-अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची के जरिए 451 उम्मीदवारों का चयन किया गया।
यूपीएससी प्रतिभा सेतु पोर्टल की पहल
दरअसल, यूपीएससी प्रतिभा (प्रोफेशनल रिसोर्स एंड टैलेंट इंटीग्रेशन-ब्रिज फॉर हायरिंग एस्पिरेंट्स) सेतु पोर्टल एक रणनीतिक पहल है। यह मंत्रालयों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू), स्वायत्त निकायों और निजी संगठनों सहित सत्यापित नियोक्ताओं को गैर-अनुशंसित इच्छुक उम्मीदवारों के विवरण तक पहुंचने की अनुमति देता है। ये ऐसे उम्मीदवार होते हैं, जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की थी और इंटरव्यू तक पहुंचे थे।
इस तरह हुई थी पोर्टल की शुरुआत
बता दें कि प्रतिभा सेतु पोर्टल की शुरुआत कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के द्वारा 2018 में शुरू की गई सार्वजनिक प्रकटीकरण योजना से हुआ था। इसके तहत यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा, भारतीय वन सेवा परीक्षा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसीएस) परीक्षा, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा, सीडीएस परीक्षा, भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा और संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा से गैर-अनुशंसित उम्मीदवारों का विवरण प्रकाशित किया था।