Vastu Tips: घर में हमारा ज्यादातर समय बेडरूम में ही गुजरता है. इन गलतियों की वजह से घर में कलह-कलेश तो होता ही है साथ ही पैसों की कमी भी होती है. वास्तु के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें भूलकर भी बेडरूम में नहीं करना चाहिए, वरना रात की नींद और दिन का चैन छिन जाता है व्यक्ति का जीवन संघर्षों से भर जाता है, हाथ में पैसा नहीं टिकता. आइए जानते हैं रात को सोने से पहले बेडरूम से कौन सी चीजें बाहर निकाल देनी चाहिए.
बेडरूम में क्या नहीं रखना चाहिए (बेडरूम वास्तु टिप्स)
जूते-चप्पल
वास्तु के अनुसार धूल लगे जूते कभी भी बेडरूम में नहीं उतारने चाहिए. इससे घर की शांति भंग होती है. नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. व्यक्ति मानसिक तनाव से जूझने लगता है. घर में लक्ष्मी जी का वास नहीं होता है.
भूलकर भी झाड़ू न लगाएं
झाड़ू को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है. बेडरूम में झाड़ू रखने से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव होता है. घर की बरकत चली जाती है. परिवार में प्रेम खत्म हो जाता है.
गंदे बर्तन
आमतौर पर लोग चाय, कॉफी पीने के बाद कप बेडरूम में ही छोड़ देते हैं, इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. ऐसे में आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है. व्यक्ति दरिद्रता की कगार पर आ जाता है। कलह बढ़ने लगते हैं.
भूलकर भी न करें ये काम
बेडरूम में कभी भी गंदे कपड़े, जूते और झाड़ू जैसी चीजें नहीं रखनी चाहिए. ध्यान रखें कि पलंग के नीचे कूड़ा-कबाड़ न हो, इससे दुर्भाग्य फैलने लगता है. दरवाजे पर आई लक्ष्मी जी वापस लौट जाती हैं. तरक्की के रास्ते भी बाधित होते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और सूचना पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें