Vodafone सैटेलाइट वीडियो कॉल: वोडाफोन-आइडिया की हालात में भारत में ठीक नहीं है। जियो और एयरटेल के एक से दो साल बाद वोडाफोन-आइडिया की तरफ से 5G सर्विस को लॉन्च किया जा रहा है। लेकिन भारत के बाहर वोडाफोन ने नया कारनामा कर दिया है। वोडाफोन ने वीडियो कॉलिंग की दुनिया में कारनामा कर दिया है। कंपनी ने कहा कि उसकी तरफ से दुनिया की पहली सैटेलाइट वीडियो कॉलिंग की गई है। इसके लिए स्टैंडर्ड स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया गया है। यह कॉल एक रिमोट लोकेशन से की गई। इस सैटेलाइट टेक्नोलॉजी को इस साल के आखिरी या फिर साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।
नॉर्मल स्मार्टफोन से की सैटेलाइट वीडियो कॉल
यूरोपियन मोबाइल ऑपरेटर के सीआईओ मार्गरीटा ने इस कॉल को रिसीव किया है, जिसे कंपनी ने इंजीनियर रोवन ने किया था। यह कॉल Welsh माउंटेन से की गई है, जहां पर कोई नेटवर्क सिग्नल नहीं थे। कंपनी की ओर से केवल सैटेलाइट सर्विस का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे नॉर्मल डिवाइस के साथ टेस्ट किया जा रहा है।
मिल रही 120Mbps की हाई स्पीड
Vodafone की तरफ से AST SapceMobile की फाइव ब्लूबर्ड सैटेलाइट सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो लो अर्थ ऑर्बिट में ट्रांसमिशन स्पीड को 120 मेगाबाइट पर सेकेंड की दर से ऑफर कर रहे हैं। एक ब्रिटिश कंपनी ने AST SpaceMobile पर इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। Vodafone मोबाइल ऑपरेटर और स्मार्टफोन मेकर के बीच सैटेलाइट सर्विस को रोलआउट करने की रेस लगी है, जिससे ऐसे इलाकों में नेटवर्क उपलब्ध कराया जा सके, जहां पर मोबाइल टावर मौजूद नहीं है।
स्मार्टफोन कंपनियां कर रही सैटेलाइट नेटवर्क की टेस्टिंग
ऐपल के बाद गूगल और सैमसंग की ओर से भी सैटेलाइट सर्विस को रोलआउट किया जा रहा है। यूएस के T-Mobile और एलन मस्क के स्पेसएक्स की तरफ से भी सैटेलाइट सर्विस को आईफोन के लिए रोलआउट किया जा रहा है, जिससे फोन पर सीधे वॉइस कॉलिंग, इंटरनेट और मैसेजिंग की सुविधा का लुत्फ उठाया जा सके। बता दें कि आईफोन यूजर के पास पहले से इमर्जेंसी सैटेलाइट सर्विस मौजूद है। हालांकि अब कंपनी फास्ट स्पीड इंटरनेट और कॉलिंग सर्विस की टेस्टिंग कर रही है।