Waqf Bill: वक्फ बिल मुस्लिम विरोधी, हमारी सरकार बनते ही पलट देंगे: ममता बनर्जी-2025

Waqf Bill : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने देश को बांटने के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया है. उन्होंने संकल्प जताया कि मौजूदा सरकार के हटने पर नई केंद्र सरकार इसे निष्प्रभावी करने के लिए संशोधन विधेयक लाएगी. वक्फ (संशोधन) विधेयक 12 घंटे की लंबी बहस के बाद गुरुवार तड़के लोकसभा में पारित हो गया.

ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि ‘जब मौजूदा सरकार को हटाकर नई सरकार बनेगी तो हम भाजपा द्वारा लाए गए इस वक्फ विधेयक को निष्प्रभावी करने के लिए एक नया संशोधन लाएंगे.’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘भाजपा देश को बांटने के लिए यह वक्फ विधेयक लाई है.’ बनर्जी ने बुधवार को एक बयान में भाजपा की उसके ‘विभाजनकारी एजेंडे’ के लिए आलोचना की.

Waqf Bill विधेयक पेश किया

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मेरे सांसद वक्फ मुद्दे पर बोलने के लिए दिल्ली में मौजूद हैं. ‘जुमला पार्टी’ का एक ही एजेंडा है- देश को बांटना. वे ‘फूट डालो और राज करो’ में विश्वास करते हैं.’ सत्तारूढ़ राजग ने विधेयक का पुरजोर बचाव करते हुए इसे अल्पसंख्यकों के लिए लाभकारी बताया, जबकि विपक्षी दलों ने इसकी निंदा करते हुए इसे ‘मुस्लिम विरोधी’ करार दिया है.

Leave a Reply