Beware Of Wedding Invitation Scam: शादी के सीजन में साइबर ठगों ने लोगों को चूना लगाने का एक नया तरीका अपनाया है. इसमें एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर शादी का कार्ड भेजा जाता है. जैसे ही कोई उस लिंक पर क्लिक करता है, मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाता है. इसके बाद फोन हैक हो जाता है और सारी पर्सनल जानकारी ठगों के हाथ में चली जाती है, जिनका इस्तेमाल कर वे आपके बैंक खाते को पूरी तरह से खाली कर सकते हैं. इस धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है.
Wedding Invitation Scam: क्या है यह नया स्कैम?
शादी और लगन के दिनों की शुरुआत के साथ लोगों में व्हाट्सऐप के माध्यम से डिजिटल शादी का कार्ड भेजने का प्रचलन बढ़ रहा है. इसका फायदा उठाकर साइबर अपराधी व्हाट्सऐप पर डिजिटल शादी कार्ड जैसा दिखने वाला एपीके फाइल भेज रहे हैं. यह बिल्कुल शादी के कार्ड जैसा दिखता है. फ्रॉड इस कार्ड का इस्तेमाल अब मालवेयर फैलाने और पर्सनल डेटा चुराने के लिए कर रहे हैं.
Wedding Invitation Scam: जाल में फंसना नहीं
साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने शादी के कार्ड के नाम पर वायरस फाइल (एपीके फाइल) भेजनी शुरू कर दी है, जिनसे फोन में मालवेयर डाउनलोड होता है. इसके बाद साइबर फ्रॉड गिरोह के हैकर्स मोबाइल को हैक करके उसका पूरा ऐक्सेस अपने कंट्रोल में करके डिवाइस तक पहुंच रहे हैं. साइबर फ्रॉड इसका फायदा उठाकर लोगों के बैंक खातों में सेंधमारी कर उनकी जमा पूंजी उड़ा ले रहे हैं. लोग फ्रॉड के इस नये जाल में न फंसें, इसको लेकर साइबर पुलिस ने आम लोगों को से अपील की है कि वे इन फर्जी शादी कार्ड्स से सावधान रहें और इनका डाउनलोड करने से बचें Wedding Invitation Scam: ऐसे करें बचाव
अजनबी नंबरों से आनेवाली कोई भी फाइल न खोलें
किसी अनजान नंबर से अगर आपको शादी का कार्ड या किसी और तरह की फाइल मिलती है, तो उसे बिना सोचें समझे खोलने से बचें. यह आपके लिए एक तरह का ट्रैप हो सकता है.
वेरीफाई करना सही
हमेशा इस बात को सुनिश्चित करें कि आपको जिस व्यक्ति ने कार्ड भेजा है, वह आपका जान-पहचान वाला हो. अगर कोई संदेह हो, तो पहले उस व्यक्ति से संपर्क करें.
अपना फोन सुरक्षित रखें
अपने फोन में सुरक्षा ऐप्स इंस्टॉल करें और उन्हें हमेशा अप-टू-डेट रखें. इससे मैलवेयर के खतरे से बचाव होता है.बैंक खाते और कार्ड डीटेल्स को सुरक्षित रखना जरूरीबैंक खाते से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगने पर अपने बैंक से संपर्क करने में देरी न करें और अपने खाते को भी लॉक कर दें.