WhatsApp पर मिलेंगे ट्रैफिक चालान : जानिए कैसे होगा पेमेंट? 2024

ट्रैफिक चालान का भुगतान करना बेहद आसान होने जा रहा है, क्योंकि जल्द ही वॉट्सऐप की मदद से ट्रैफिक चालान भरा जा सकेगा। दरअसल परिवहन विभाग जल्द ही WhatsApp पर चालान भेजा जाएगा। साथ ही वॉट्सऐप से ऑनलाइन पेमेंट भी कर पाएंगे। हालांकि वॉट्सऐप से ट्रैफिक चालान भरने की सुविधा सबसे पहले दिल्ली से शुरू हो रही है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी पोस्ट के मुताबिक जल्द ही ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों को सीधे वॉट्सऐप के जरिए से ई-चालान भेजा जाएगा। साथ ही इस लिंक के साथ ही पेमेंट का ऑप्शन होगा।

वॉट्सऐप चालान सिस्टम कैसे करेगा काम?
रिपोर्ट की मानें, तो दिल्ली में औसतन हर रोज 1,000 से 1,500 ई-चालान जारी किए जाते हैं। ऐसे में एक बार वॉट्सऐप चालान सिस्टम एक्टिव हो जाने के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों को इस्टैंट मोड में जुर्माना राशि भेजी जाएगी। साथ ही Google पे, BHIM या अन्य पेमेंट गेटवे की मदद से तुरंत पेमेंट किया जा सकेगा। यह सिस्टम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संदेश भेजने के लिए डिजाइन की गई है। इसमें शुरुआती जुर्माना नोटिस से लेकर रिमाइंडर, भुगतान कंफर्मेंशन शामिल रहेगा। साथ ही पेमेंट होने के बाद वॉट्सऐप से सीधे रसीदें भी हासिल कर पाएंगे। इस सिस्टम में फोटो, पीडीएफ और वीडियो जैसे तमाम मीडिया फॉर्मेट का भी सपोर्ट मिलेगा।

ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा सीधे वॉट्सऐप से

मौजूदा दिल्ली में ट्रैफिक चालान का परिवहन ई-चालान वेबसाइट से होता है। लेकिन इस वॉट्सऐप बेस्ड सॉल्यूशन के रोलआउट के साथ जुर्माने का पेमेंट पहले से काफी सरल हो जाएगा। साथ ही ऑनलाइन खरीदारी करना और सीधे यूजर के वॉट्सऐप पर नए जुर्माना या लेट पेमेंट के अलर्ट की सुविधा मिलेगी।

वॉट्सऐप से ट्रैफिक चालान अदा करने से आम यूजर्स की दिक्कते काफी कम हो जाएगी। क्योंकि ट्रैफिक के नियमों के उल्लंघन की कई बार सही समय पर जानकारी नहीं मिलती है, जिससे चालान सही समय पर अदा नहीं किया जाता है।
ऐसे में दिल्ली से वॉट्सऐप चालान की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks