यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि उनको रूस के साथ युद्ध में लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत मिलनी चाहिए। उत्तर कोरियाई सैनिकों के रूस से युद्ध में शामिल होने की बात पर उन्होंने ये कहा है। शुक्रवार को जेलेंस्की ने कहा कि वह उत्तर कोरियाई सेना की तैनाती के मद्देनजर यूक्रेन में लंबी दूरी की मिसाइलें दागने की अनुमति सहयोगियों से चाहते हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस मामले में सहयोगियों के रुख पर नाराजगी जताते हुए इसे रूस और उत्तर कोरिया का हौसला बढ़ाने वाला कहा।
जेलेंस्की ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि रूसी सेना उत्तर कोरियाई सैनिकों को अपने क्षेत्र में इकट्ठा करते हुए उनके शिविर बना रही है। अगर हमारे पास लंबी दूरी तक हमला करने की क्षमता होती तो हम अपने बचाव में हमला कर सकते थे। मुझे लगता है कि हमारे सहयोगियों ने हमें लंबी दूरी तक हमले की इजाजत देने के बजाय यूक्रेनियों पर उत्तर कोरियाई सेना की ओर से हमला शुरू होने का इंतजार करते करते रहे।’
अमेरिका-ब्रिटेन से ज्यादा मदद चाहता है यूक्रेन
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अपने पश्चिमी सहयोगियों से रूसी क्षेत्र के अंदर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमले के लिए बार-बार अनुरोध कर रहे हैं। अमेरिका और ब्रिटिश नेताओं ने इस मामले में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है। यूक्रेन अभी तक रूस की सीमाओं के अंदर हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।
यूक्रेन को युद्ध में अमेरिका से लगातार मदद मिली है। हाल ही में अमेरिकी रक्षा विभाग ने यूक्रेन को 425 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता देने की घोषणा की है। अमेरिका की ओर से ये मदद यूक्रेन की महत्वपूर्ण सुरक्षा और रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए है। अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन की युद्धक्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने और रूसी आक्रमण से बचाव के लिए वह सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।
अमेरिका की ओर से यूक्रेन को ‘एडवांस्ड सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम’ (एनएएसएएमएस) के लिए गोला-बारूद, स्टिंगर मिसाइलें, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम, 155 मिमी और 105 मिमी आर्टिलरी, ऑप्टिकली ट्रैक्ड, वायर-गाइडेड (टीओडब्ल्यू) मिसाइलें, जेवलिन और एटी-4 एंटी-आर्मर सिस्टम, स्ट्राइकर आर्मर्ड पर्सनल कैरियर और छोटे हथियार दिए गए हैं।