कांग्रेस क‍िस राह पर चलेगी? राहुल गांधी ने खींच दी ‘लक्ष्‍मणरेखा’,आया क्‍ल‍ियर स्‍टैंड-2024

हर‍ियाणा के बाद महाराष्‍ट्र में मिली करारी श‍िकस्‍त ने कांग्रेस को परेशान कर द‍िया है. उन्‍हें समझ नहीं आ रहा क‍ि आख‍िर जहां वे जीत की आस लगाए बैठे थे, वहां इतनी बुरी हार कैसे मिली? शुक्रवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी यही मुद्दा छाया रहा. लेकिन इस बीच राहुल गांधी ने पार्टी के ल‍िए एक लक्ष्‍मणरेखा खींच दी. बता द‍िया क‍ि कांग्रेस को क‍िस राह पर चलना चाहिए. जात‍िगत जनगणना हो या फ‍िर आरक्षण, किस तरह आगे बढ़ना चाह‍िए. इतना ही नहीं, संभल और अजमेर में म‍स्‍ज‍िदों को लेकर उठ रहे सवाल पर भी पार्टी की ओर से क्‍ल‍ियर स्‍टैंड आ गया है.

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करने होंगे, क्योंकि पूरी चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है. पार्टी नेताओं को संबोध‍ित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, हमने जातिगत जनगणना और आरक्षण की कैप 50 फीसदी से बढ़ाने पर साफ स्टैंड लिया तो बीजेपी परेशान हो गई. उसके पास कोई जवाब नहीं है. वैसे ही संभल समेत तमाम मुद्दों पर हमें एक क्‍ल‍ियर स्‍टैंड लेना चाहिए. इसके बाद कांग्रेस महासच‍िव केसी वेणुगोपाल ने CWC बैठक में क्‍या प्रस्‍ताव पास हुए, उसके बारे में जानकारी दी

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्‍ट का सम्‍मान हो
वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने एक प्रस्ताव पास किया है. इसमें कहा गया है क‍ि बीजेपी यूपी सहित देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का काम कर रही है. 1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्‍ट (Places of worship act 1991) का सम्मान होना चाह‍िए. पवन खेड़ा ने कहा, व्यापारिक समूह के भ्रष्टाचार ,मणिपुर, सम्भल में सांप्रदायिक तनाव पर चर्चा हुई. प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को बीजेपी नकार रही हैं, हम इसका अक्षरशः पालन चाहते हैं. मतलब साफ है क‍ि कांग्रेस क‍िसी भी तरह से मस्‍ज‍िदों में छेड़छाड़ या सर्वे के ख‍िलाफ है.

संबंधित खबरें

कांग्रेस क‍िस राह पर चलेगी? राहुल गांधी ने खींच दी 'लक्ष्‍मणरेखा',आया क्‍ल‍ियर स्‍टैंड-2024

प्र‍ियंका गांधी ने क्‍या कहा?
चुनाव को लेकर भी अहम फैसले ल‍िए गए हैं. वेणुगोपाल ने कहा, निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए, इस मुद्दे पर राष्ट्रीय आंदोलन चलाएंगे. कांग्रेस बैलट पेपर की वापसी के लिए जनता से संपर्क और जन आंदोलन चलाएगी. सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने कहा, हमें ईवीएम की बजाय बैलट पर जाना होगा. कोई बीच का रास्ता नहीं हो सकता, या तो ईवीएम या बैलट पेपर. कांग्रेस ने तय किया है कि वो सेबी की तर्ज पर चुनाव आयोग को निशाने पर रखेगी क्योंकि, उसका मानना है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है. पवन खेड़ा ने कहा, हरियाणा में सरकार बनानी चाहिए थी, चुनावी गड़बड़ी हुई, महाराष्ट्र में हमारा प्रदर्शन चौंकाने वाला है. समझ से परे है. ये हेरफेर का मामला लग रहा है. उधर, जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग जारी रहेगी.

1 thought on “कांग्रेस क‍िस राह पर चलेगी? राहुल गांधी ने खींच दी ‘लक्ष्‍मणरेखा’,आया क्‍ल‍ियर स्‍टैंड-2024”

Leave a Reply