गोपालगंज सिधवलिया मुक्ति केंद्र नई दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह और डीएसपी पूजा प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार की अहले सुबह सिधवलिया, महम्मदपुर तथा बैकुंठपुर थाना क्षेत्रों में ऑर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी कर 10 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया.
वहीं, सिधवलिया से दो ऑर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार संचालक मुजफ्फरपुर के सुनील कुमार राय उर्फ बाबू साहब तथा सिधवलिया थानाक्षेत्र के शेर टोला भोजहट्टा के नंदजी यादव हैं. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी.
बंगाल से लाकर ऑर्केस्ट्रा में जबरन कराया जाता था काम : मिशन मुक्ति फाउंडेशन को गुप्त सूचना दी गयी थी कि सिधवलिया थाना क्षेत्र में निशा ऑर्केस्ट्रा में पश्चिम बंगाल से लाकर नाबालिग लड़कियों से जबरन काम कराया जा रहा है और उनके साथ मारपीट की जा रही है. सूचना के सत्यापन के लिए सारण के नारायणी सेवा संस्थान के कोआर्डिनेटर अखिलेश सिंह को भेजा गया, तो सूचना सत्य पायी गयी. सूचना सत्य पाये जाने पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा पुलिस अधीक्षक गोपालगंज को टीम की सहायता के लिए पत्र लिखा गया.
टीम गठित कर ऑर्केस्ट्रा संचालकों के सेंटरों पर की गयी छापेमारी सहायता को पत्र मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की. इसमें डीएसपी पूजा प्रसाद, मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, रेस्क्यू केंद्र दिल्ली के जांच अधिकारी अक्षय पांडेय तथा अखिलेश सिंह को शामिल किया गया. टीम द्वारा सिधवलिया, महम्मदपुर तथा बैकुंठपुर के ऑर्केस्ट्रा सेंटर पर पर छापेमारी कर 10 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया.
लड़कियों ने बताया कि निशा ऑर्केस्ट्रा के संचालक द्वारा मारपीट की जाती है और बिना पैसा दिये जबरन काम करवाया जाता है. टीम द्वारा बताया गया कि अग्रिम कार्रवाई करते हुए लड़कियों को थाना लाया गया, जहां से सभी की मेडिकल जांच करवाकर बाल कल्याण समिति गोपालगंज भेजा जायेगा. वहां से सभी को उनके घर भेज दिया जायेगा.