गोपालगंज. यूपी के बॉर्डर पर बलथरी में स्थित चेकपोस्ट पर पुलिस ने अपने चेकपोस्ट को शिफ्ट कर दिया. पुलिस के पुराने पोस्ट में ताला लग गया है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित के आदेश पर पोस्ट को परिवहन व उत्पाद विभाग के टीम के साथ तैनात कर दिया गया है. पुलिस कप्तान का मानना है कि यूपी से आने वाले वाहनों की सघन जांच तीनों विभाग एक साथ करेंगे, तो बचने की कोई गुंजाइश नहीं है. चेकपोस्ट काफी संवेदनशील है. अब चेकपोस्ट पर डीएम व एसपी पल-पल की स्थिति से अपडेट होते रहेंगे. पहले पुलिस के पोस्ट रहने से कुछ इंटरनल दिक्कतें सामने आ रही थीं. अब तीनों विभाग के एक साथ सख्ती के साथ जांच की जायेगी. इसके लिए अलग से निगरानी भी बढ़ा दी गयी है. यूपी से नोट, ज्वेलरी, शराब, मादक पदार्थ, हथियार, पशुओं की तस्करी होती रही है. वहीं बिहार से यूपी की ओर प्रतिबंधित मांगुर मछली, मादक पदार्थ, लकड़ी की तस्करी होती है. तस्करों के द्वारा हर हाल में अपनी खेप को निकलवाने के लिए इंट्री माफियाओं का सहारा भी लेते रहे हैं. पुलिस कप्तान ने बताया कि तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने अपने स्तर से चुस्त इंतजाम किये हैं. लॉरेंस के गुर्गों से विदेशी हथियार बरामद 22 जुलाई को गोपालगंज के यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने नगालैंड नंबर की एक बस से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार ग्लोक पिस्टल, आठ मैगजीन बरामद किये गये थे. गिरफ्तार किये गये हथियार तस्करों में मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाना क्षेत्र के बोवारी गांव निवासी शंतनु शिवम और राजस्थान के अजमेर जिले के कमल राव शामिल थे. इन तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एसटीएफ की मदद से तीसरे गुर्गे राजस्थान के अजमेर जिले के मांगलीयावास थाना क्षेत्र के केसरपुर निवासी नारायण सिंह के पुत्र दिनेश सिंह रावत को गिरफ्तार किया था. फिलहाल तीनों गुर्गे जेल में बंद हैं. वहीं दूसरी ओर यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से कुल 71 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. चरस की खेप नेपाल से दिल्ली ले जायी रही थी. गिरफ्तार पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा निवासी सुदीश कुमार और पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी मंदीप कुमार के रूप में की गयी. चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 से 10 करोड़ रुपये थी. उधर, नौ अगस्त को गोपालगंज के कुचायकोट थाने की पुलिस ने 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ जब्त बरामद किया, यूपी-बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. कुचायकोट थाने की पुलिस द्वारा जब्त किये गये रेडियोएक्टिव पदार्थ को कैलिफोर्नियम होने का संदेह है. वहीं, यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर गोपालगंज के कुचायकोट थाने की पुलिस ने पांच अप्रैल को एक कार से 8 हजार 774 सिमकार्ड और 18 हजार नेपाली करेंसी को जब्त किया था. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस की पूछताछ में साइबर फ्रॉड में सिम कार्ड का इस्तेमाल होने की बात बतायी थी.
Giridih News: अधेड़ पर बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार-2024
Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र में फिर एक नौ वर्षीय बच्ची हैवानियत की शिकार हुई है. आरोप है कि घर में अकेले पाकर बच्ची के साथ 51 साल के अधेड़…
आगे और पढ़ें