झारखंड की हार बिहार में लिखेगी NDA की जीत की नई इबारत!-2024

झारखंड की हार: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी की सुनामी में महाविकास आघाडी बह गई, वैसे ही झारखंड चुनाव में जेएमएम सुप्रीमो हेमंत सोरेन की आंधी में बीजेपी भी उड़ गई. इन दोनों राज्यों में बीजेपी की जीत-हार ने बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा मैसेज दे दिया है. झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत ने साबित कर दिया कि बिहार में भी ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे नहीं चलने वाले हैं. क्योंकि, झारखंड और बिहार का मिजाज लगभग एक जैसा ही है. झारखंड में जेएमएम की जीत से नीतीश कुमार भी अंदर ही अंदर खुश हो रहे होंगे कि चलो एक बला टली. क्योंकि, अगर झारखंड में बेजीपी जीतती तो असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बोलबाल होता. लेकिन, अब तो महाराष्ट्र जीत के बाद भी बीजेपी नेताओं ने बोलना शुरू कर दिया है कि पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे की वजह से जीत मिली है.

बीजेपी के अंदर पिछले कुछ दिनों से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की पॉलिटिक्स धूम मचा रही थी. लेकिन, झारखंड चुनाव में हार के बाद अब शायद इसमें कुछ कमी आएगी. क्योंकि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में शायद ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे और ‘घुसपैठिया’ को बांग्लादेश भेजने की बात नहीं होगी. बिहार में नीतीश कुमार की पॉलिटिक्स भी लगभग हेमंत सोरेन की पॉलिटिक्स जैसी ही है.

झारखंड में बीजेपी की हार लेकिन बिहार में एनडीए के लिए खुशी?

हाल के दिनों में जेडीयू नेताओं की बातों से भी लग रहा था कि वह ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे का विरोध नहीं तो समर्थन भी नहीं कर थे. ऐसे में झारखंड में जेएमएम की बंपर जीत के बाद जेडीयू बिहार चुनाव में फ्रंटफुट पर बैटिंग करने का प्रयास करेगी. जेडीयू नेता बीजेपी नेताओं को समझाने की कोशिश करेंगे कि अगर बिहार में भी ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे की शुरुआत होगी तो इससे गठबंधन को नुकसान हो सकता है. ऐसे में हो सकता है कि झारखंड चुनाव में हार के बाद बीजेपी पहले की तरह नीतीश कुमार को ही ‘बड़ा भाई’ मानकर उनके नेतृत्व में चुनाव लड़े.

क्यों बिहार-झारखंड का मिजाज एक जैसा?

अब महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के बाद बीजेपी का सारा फोकस दिल्ली और बिहार चुनाव पर होने वाला है. बिहार विधानसभा चुनाव में भी अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में जेडीयू जहां नए सिरे से सियासी बिसात बिछाने की कोशिश शुरू करेगी तो बीजेपी की कोशिश रहेगी कि गठबंधन में ऐसा कुछ नहीं किया जाए, जिससे आरजेडी और कांग्रेस को फायदा हो. ऐसे में बिहार की 243 सीटों की गणित को लेकर एनडीए में अभी से ही मंथन का दौर शुरू हो जाएगा.

कितनी सीटों पर मुस्लिम वोट निर्णायक?

आपको बता दें कि बिहार की 243 सीटों में से कम से कम 50 सीटें ऐसी हैं, जहां पर राजनीतिक पार्टियां मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवार ही उतारती हैं. एनडीए में शामिल जेडीयू और एलजेपी तकरीबन 45 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारती हैं. ऐसे में अगर बीजेपी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाला फॉर्मूला बिहार में भी अपनाती है तो इसका खामियाजा गठबंधन दलों को उठाना पड़ेगा. इससे बीजेपी को नुकसान होगा और इंडिया गठबंधन बाजी मार सकता है.

क्या नीतीश कुमार का ही रोल होगा अहम?

बिहार की राजनीति को करीब से जानने वाले वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर कहते हैं, ‘देखिए इसमें तो कोई दो राय नहीं है कि अगर बेजीपी जेडीयू के साथ चुनाव लड़ती है तो उसे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे से परहेज करना होगा. नीतीश कुमार का पुराना रिकॉर्ड कहता है कि वह मुस्लिमों के खिलाफ कुछ भी सुनना पसंद नहीं करते. हालांकि, अब उनकी कितनी चलेगी यह तो समय बताएगा. लेकिन, इसमें कई दो राय नहीं है कि आरजेडी का मुस्लिम वोट बैंक बिहार में जबरदस्त है. इसके बावजूद 25 से 30 प्रतिशत मुस्लिम नीतीश कुमार के नाम पर वोट देते हैं. खासकर पसमांदा मुस्लिमों का वोट साल 2020 चुनाव से पहले तक तकरीबन जेडीयू के साथ रहा है. हालांकि, अब इतना नहीं है. लेकिन, इसके बावजूद अभी भी मुस्लिमों का एक बड़ा वर्ग नीतीश कुमार का चेहरा देखकर वोट करता है. ऐसे में शायद योगी आदित्यनाथ या हिमंता बिस्व सरमा जैसे नेताओं और उनके नारे से बिहार में एनडीए को नुकसान उठाना पड़ सकता है.’

हिमंता और योगी का ‘नारा’ बिहार में नहीं?

आपको बता दें कि बिहार में मुस्लिम सियासत काफी प्रभावी रही है. झारखंड में जो बीजेपी की करारी हार हुई है उसमें भी मुस्लिम वोटरों का बड़ा योगदान है. हेमंत सोरेन को जेल भेजना भी एक कारण है लेकिन, सबसे बड़ा कारण है कि आजसू जैसे सहयोगी दलों को मिलने वाले मुस्लिम वोट इस बार पूरी तरह से छिटक गए. बिहार में तकरीबन 18 से 20 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. लालू यादव ने मुस्लिम-यादव का समीकरण बनाकर लंबे समय बिहार में राज किया. लेकिन, साल 2005 में नीतीश कुमार के बिहार की सत्ता में आने के बाद सियासी तस्वीर बदल गई. नीतीश कुमार ने मुस्लिम वोटों में अपना सियासी आधार बढ़ाने के लिए पसमांदा मुस्लिम का दांव चला जो काफी हिट रहा.

साल 2010 और 2015 के विधानसभा चुनावों में मुस्लिम जेडीयू के साथ रहे. लेकिन, 2017 में नीतीश के महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ जाने के बाद मुस्लिम वोट नीतीश से लगभग छिटक गया. 2020 के चुनाव में जेडीयू का ये हाल हो गया कि जेडीयू ने 11 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे जिनमें सभी को हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में नीतीश कुमार बीजेपी को बिहार में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ या ‘घुसपैठिया’ वाला मुद्दा उठाने से बचने की सलाह दे सकते हैं.

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    झारखंड के लोहरदगा में बड़ा हादसा टला, रिहायशी इलाकों में गिरी बॉक्साइट लेकर जा रही रोपवे ट्रॉली-2024
    • December 22, 2024

    झारखंड के लोहरदगा में रविवार को बड़ा हादसा टल गया. दरअसल बॉक्साइट लेकर जा रही रोपवे ट्रॉली शहर के रिहायशी इलाकों गिर गयी. जिसके बाद अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार से पूछा सवाल- एयरक्राफ्ट एक्ट में CID कैसे कर सकती है जांच-2024
    • December 18, 2024

    सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को झारखंड सरकार से सवाल किया कि एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत सीआईडी भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के विरुद्ध जांच कैसे कर सकती है।दोनों…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

    बाबा बागेश्वर को भक्त ने फोन से मारा, चोट लगते ही कैसे चौंक गए ? 2024

    बाबा बागेश्वर को भक्त ने फोन से मारा, चोट लगते ही कैसे चौंक गए ? 2024

    गोपालगंज, नीतीश के करीबी विधायक पप्पू पांडेय सम्मान समारोह वाली सियासत’, JDU में हलचल-2024

    गोपालगंज, नीतीश के करीबी विधायक पप्पू पांडेय सम्मान समारोह वाली सियासत’, JDU में हलचल-2024

    गोपालगंज में कई बॉयफ्रेंड वाली गर्लफ्रेंड, एक तो जान से ही गया, करतूत जान आप अंदर से हिल जाएंगे-2024

    गोपालगंज में कई बॉयफ्रेंड वाली गर्लफ्रेंड, एक तो जान से ही गया, करतूत जान आप अंदर से हिल जाएंगे-2024

    YouTube पर अब नहीं चलेगा क्लिकबेट, हटेंगे ऐसे टाइटल और थंबनेल वाले Videos, YouTube ने की घोषणा-2025

    YouTube पर अब नहीं चलेगा क्लिकबेट, हटेंगे ऐसे टाइटल और थंबनेल वाले Videos, YouTube ने की घोषणा-2025

    500 YouTube Subscriber के साथ भी कमा सकते हैं YouTube से पैसा! 2025

    500 YouTube Subscriber के साथ भी कमा सकते हैं YouTube से पैसा! 2025