लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी परिवार के साथ रविवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित मशहूर क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे। वहां, उन्होंने लंच किया। रेस्टोरेंट की कुछ तस्वीरें भी राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
राहुल गांधी: छोले-भटूरे का उठाया लुत्फ
तस्वीरों में इन तीनों के अलावा प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटी मिराया और सास मौरीन वाड्रा भी मौजूद थे। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गांधी परिवार ने छोटे-भटूरे सहित कई तरह के पकवानों का लुत्फ उठाया। राहुल ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा,”प्रतिष्ठित क्वालिटी रेस्टोरेंट में परिवार के साथ लंच। अगर आप जाएं तो छोले भटूरे ज़रूर ट्राई करें।
” यह रेस्टोरेंट अपनी समृद्ध पाक-कला विविधता के लिए जाना जाता है और खास तौर पर अपने छोले भटूरे के लिए मशहूर है।बता दें कि इस साल अगस्त महीने में जब राहुल गांधी कश्मीर के दौरे पर थे तो उस दौरान उन्होंने पारंपरिक स्थानीय व्यंजन ‘वाजवान’ का आनंद उठाया था।