Jharkhand Election Results 2024 Explained|Dhanbad News: धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 65 की जमानत जब्त हो गयी. 38 प्रत्याशियों को 1,000 से कम वोट मिले. 65 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. इन 65 प्रत्याशियों में कुछ निर्दलीय, तो कुछ छोटे दल के प्रत्याशी थे.
Dhanbad News: धनबाद में 18 में 2 प्रत्याशी ही बचा पाए जमानत
धनबाद विधानसभा में 18 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें भाजपा के राज सिन्हा ने जीत हासिल की. मात्र एक प्रत्याशी कांग्रेस के अजय दुबे ही अपनी जमानत बचा पाये. जेएलकेएम के सपन कुमार मोदक सहित 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. 15 प्रत्याशियों को नोटा से कम और 11 प्रत्याशियों को 1000 से भी कम वोट मिले.
झरिया में 9 उम्मीदवारों की हो गई जमानत जब्त
झरिया विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से 9 की जमानत जब्त हो गयी. 7 प्रत्याशियों का वोट 1000 से भी कम था. 8 प्रत्याशियों को जितने वोट मिले, उससे ज्यादा लोगों ने नोटा दबाया.
सिंदरी में 6 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले
निरसा में 9 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें 7 की जमानत जब्त हो गयी. 6 प्रत्याशी से नोटा आगे रहे. दो प्रत्याशियों का वोट हजार से भी कम रहा. सिंदरी विधानसभा में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. छह प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए. छह प्रत्याशी नोटा को मिले 5,366 वोट से पीछे रहे. इसमें दो प्रत्याशी 4 अंक तक भी नहीं पहुंच पाये.
टुंडी में चुनाव लड़ रहे 19 में 16 प्रत्याशी नहीं बचा पाए जमानत
टुंडी विधानसभा में 19 प्रत्याशी मैदान में थे. 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. 9 प्रत्याशियों को हजार से कम वोट से संतोष करना पड़ा. 5 प्रत्याशी नोटा को मिले वोट से भी पीछे रहे. बाघमारा विधानसभा में कुल 13 प्रत्याशी थे. इनमें 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. 10 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले. 7 प्रत्याशी ऐसे रहे, जिनको 1000 वोट भी नहीं मिले.
कब जब्त होती है जमानत?
विधानसभा चुनाव में प्रावधान है कि विधानसभा क्षेत्र में जितने वोट हैं, उसका 1/6 वोट लाना अनिवार्य है, तभी जमानत राशि वापस होगी. विधानसभा चुनाव में सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों के लिए 25 हजार व एससी-एसटी के लिए 12,500 रुपये जमानत राशि तय है. यह राशि नामांकन पत्र दाखिल करते समय चुनाव आयोग के पास जमा करानी होती है. अगर कोई प्रत्याशी कुल वोट का छठा हिस्सा हासिल कर लेता है, तो उसकी जमानत राशि वापस कर दी जाती है. अगर वह उससे कम वोट पाता है, तो उसकी जमानत राशि वापस नहीं होती. इसे ही जमानत जब्त होना कहते हैं.
धनबाद में बड़े दलों के बीच ही बंटे 80 फीसदी से अधिक मत
धनबाद जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, भाकपा माले तथा जेएलकेएम के प्रत्याशियों के बीच ही ज्यादा मत बंटा. इनके अलावा दूसरे दलों का बहुत संतोषजनक प्रदर्शन नहीं रहा.
13,59,661 लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग
धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 13,59,661 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां 20,81,742 मतदाता हैं. इसमें 10,74,583 पुरुष, 1007107 महिला एवं 52 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. धनबाद जिला में इंडिया गठबंधन, भाजपा व जेएलकेएम के प्रत्याशियों को 10,82,621 मत मिले.
बसपा, सपा सहित अन्य दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 2,77,040 मत ही मिल पाए. इसमें महागठबंधन के प्रत्याशियों को 5,35,044 मत मिले. भाजपा प्रत्याशियों को 5,86,416 मत मिले. पहली बार चुनावी राजनीति में उतरी जेएलकेएम का प्रदर्शन भी 2 सीटों में काफी अच्छा रहा. यहां पार्टी को 6 सीटों पर कुल 1,40,864 मत मिले.