प्रशांत किशोर को अस्पताल से मिली छुट्टी, आज होगी सत्याग्रह के की घोषणा-2025

प्रशांत किशोर : 70वां पीटी को रद्द कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद शनिवार की शाम वह अस्पताल से बाहर आ गये. जनसुराज की ओर से बताया गया कि उनका आमरण अनशन जारी है. सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा रविवार को की जायेगी.

इधर, बीपीएससी छात्रों को मांग को लेकर जन सुराज के प्रतिनिधियों ने बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात की जानकारी देते हुए जनसुराज पार्टी के प्रतिनिधि आलोक द्विवेदी ने बताया कि इस दौरान बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने प्रशांत किशोर से अनशन तोड़ने की अपील भी की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद जनसुराज के प्रतिनिधि मनोज भारती ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि हमने छात्रों के आंदोलन से संबंधित सारी बातों को राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान को अवगत कराया.

उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना. जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षा को स्थगित करने के लिए 2 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं. इस दौरान सोमवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और कोर्ट से जमानत भी दे दी गयी. वहीं मंगलवार को प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इस कड़ी में शनिवार को जन सुराज पार्टी का प्रतिनिधि पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती, किशोर कुमार, सरवर अली, सीताराम यादव, ललन यादव, एनपी मंडल, अरविंद सिंह शामिल थे.

राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से अनशन तोड़ने की अपील की

मनोज भारती ने यह भी बताया कि मिलने के दौरान राज्यपाल ने सबसे पहला सवाल किया कि प्रशांत की तबीयत कैसी है. सबने बताया कि अब भी उनका अनशन जारी है. यह सुनने के बाद राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से अनशन तोड़ने की अपील की.

Leave a Reply