‘भाई की मौत का बदला ले लिया, अब सुकून से रहना’, बेटे ने कत्ल के बाद मां को किया था फोन – 2024

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने वाइस प्रिंसिपल की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महिला, उसके दो बेटों और उनके दोस्त को गिरफ्तार किया है। कई दिन रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छोटे भाई की मौत का बदला लेने के लिए दो भाइयों ने मां के उकसाने पर ही श्री साईं विद्या मंदिर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल शबाबुल आलम (28) की गोली मारकर हत्या की थी। हत्या के बाद अपनी मां को फोन कर कहा था कि भाई की मौत का बदला ले लिया है। अब सुकून से रहना। 

पुलिस ने इस मामले में बुधवार को कविता, उसके दो बेटों और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। गिरफ्तारी के बाद भी किसी के चेहरे पर शिकन नहीं दिखी। 

एसपी सिटी कुमार रणविजय ने बताया कि मझोला के लाकड़ी फाजलपुर निवासी शबाबुल आलम गांव स्थित श्री साईं विद्या मंदिर स्कूल में वाइस प्रिंसिपल थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे स्कूल जाते समय शबाबुल आलम की बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

फुटेज की मदद से पुलिस ने हत्यारोपियों की पहचान की। इस मामले में बुधवार को मझोला के आफतनगरी निवासी कविता, उसके बेटे शिवम राघव, दूसरे 17 वर्षीय नाबालिग बेटे और बेटे के दोस्त हर्ष चौधरी निवासी एकता कॉलोनी थाना मझोला को गिरफ्तार किया। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी कविता ने बताया कि उसका छोटा बेटा 14 वर्षीय प्रिंस राघव श्री साईं विद्या मंदिर स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। 13 फरवरी को उसने स्कूल में वाइस प्रिंसिपल शबाबुल को एक महिला टीचर के साथ बातचीत करते देख लिया था। 

शबाबुल ने की थी बेटे की पिटाई
इससे नाराज होकर शबाबुल और महिला टीचर ने उसकी पिटाई की थी। इससे आहत होकर उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली थी। वह वाइस प्रिंसिपल को सजा दिलाना चाहती थीं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। 

मां ने बेटों को हत्या के लिए उकसाया
इसके बाद उसने अपने दोनों बेटों को उकसाया और शबाबुल की हत्या की साजिश रची और इसके लिए कई दिन तक शबाबुल की रेकी की थी। घटना वाले दिन दोनों बेटे अपने दोस्त हर्ष को लेकर लाकड़ी फाजलपुर पहुंच गए थे। 

सिर में गोली मारकर की थी नाबालिग ने हत्या
शिवम की बाइक हर्ष चला रहा था। इसी दौरान स्कूल के पास आकर बाइक पर पीछे बैठे महिला के नाबालिग बेटे ने शबाबुल के सिर में गोली मार दी थी। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए और घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर खड़े शिवम को बाइक पर बैठाकर भाग गए थे।

बुधवार शाम पुलिस ने कविता, शिवम और हर्ष को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं चौथे नाबालिग आरोपी को राजकीय संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

https://videocdn.amarujala.com/embed-vod/1T8cFoI

Leave a Reply