मध्य प्रदेश 70 साल के शख्स को लड़की का आया कॉल, खुशी-खुशी दे दिये 53 लाख रुपए-2024

मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऑनलाइन ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की ने जबलपुर निवासी बुजुर्ग को मदद मांगने के बहाने जाल में फंसाया और कई किस्तों में 53 लाख रुपए का चूना लगा दिया. बुजुर्ग को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास तब हुआ जब लड़की का मोबाइल बंद हो गया. पीड़ित ने इस ठगी की शिकायत एसपी ऑफिस और साइबर सेल में दी है.

जानकारी के मुताबिक, 70 वर्षीय मसूद हुसैन खान कुछ दिन पहले फेसबुक के जरिए सोनम यादव नामक युवती के संपर्क में आए. जिसने खुद को लंदन निवासी बताया और मसूद हुसैन खान से मिलने के लिए इंडिया आने की जानकारी दी. कुछ समय बाद सोनम ने जानकारी दी कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची थी, लेकिन उसके पास मौजूद लाखों रुपए का सोना कस्टम में फंस गया है, जिसे छुड़ाने के लिए कस्टम में पैसे जमा करना पड़ेंगे.

सोनम पर भरोसा करके हुसैन खान ने कुछ पैसे लड़की के बताए हुए खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद लड़की लगातार उनसे बात करती रही और अपने भाई और दोस्तों के कस्टम में फंसे होने की बात कहकर और पैसे मांगे. मसूद हुसैन पैसे देते रहे जिसके बाद सोनम और राहुल नामक युवक ने उन्हें धमकी दी कि उनके पास बहुत पैसा है और वे इसकी जानकारी सीबीआई, ईडी और अन्य एजेंसियों को देकर उन्हें फंसा देंगे.

दोनों ने भाई बहन बनकर तकरीबन 29 बार में अलग-अलग खातों में 53 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद भी जालसाज उनसे पैसों की मांग कर रहे हैं. बहरहाल, अब साइबर सेल और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जिन खातों में पैसे गए हैं, उनकी डिटेल निकाली जा रही है और उसी के आधार पर जालसाजों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

Leave a Reply