गोपालगंज : पूरा देश आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। चारों तरफ झंडा फहराया गया। राजधानी पटना के गांधी मैदान सहित बिहार के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। वहीं दूसरी ओर गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने गणतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया। जी हां, ये हम नहीं कह रहे हैं। निमंत्रण पत्र के मुताबिक प्रखंड के लोग गणतंत्रता दिवस ही मना रहे हैं।
गोपालगंज : स्वतंत्रता की जगह गणतंत्रता
है न हैरानी वाली बात। ये दावा हम नहीं बल्कि सिधवलिया प्रखंड के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा जारी किया गया एक निमंत्रण पत्र कर रहा है। दरअसल. सिधवलिया के बीडीओ रविन्द्र कुमार, सीओ यानी अंचल अधिकारी प्रीतिलता और प्रखंड प्रमुख माला देवी के नाम से एक निमंत्रण पत्र लोगों के बीच में वितरित किया गया था। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वितरित किए गए इस आमंत्रण पत्र में स्वतंत्रता दिवस के जगह पर गणतंत्रता दिवस लिखा गया था, जो एक बड़ी लापरवाही है।
निमंत्रण कार्ड में गलती
निमंत्रण पत्र पर एक जगह गलती हो सकती है। लेकिन दो-दो जगहों पर स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्रता दिवस लिखा हुआ है। इतना ही नहीं, इस गलती पर किसी की नजर नहीं गई। कार्ड को वैसे ही लोगों के बीच बांट दिया गया। उसके बाद भी इसमें सुधार करना और वितरण रोकने की पहल नहीं की गई। ध्यान रहे कि प्रोटोकॉल के तहत सिधवलिया प्रखंड के बीडीओ, सीओ और प्रखंड प्रमुख की ओर से सार्वजनिक और सरकारी कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भेजा जाता है। इस बार भी लोगों को भेजा गया, लेकिन एक बड़ी गलती के साथ। अभी तक स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।