गाेपालगंज. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी ) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में गोपालगंज के गौरव कुमार ने सफलता हासिल कर परिवार का नाम रौशन किया है. यूपीएससी द्वारा प्रकाशित दूसरी मेधा सूची में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में गौरव को प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है. इस सफलता के साथ गौरव को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद मिला है. गौरव कुमार गोपालगंज शहर के जगतनगर के रहने वाले हैं. उनकी सफलता से परिजन रिश्तेदार तथा और निर्जन वाले लोगों में खुशी का माहौल है.
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी परीक्षा को किया पास
इंजीनियरिंग क्षेत्र में भारत सरकार के क्लास-1 गजेटेड ऑफिसर पोस्ट के लिए यूपीएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जो इंजीनियरिंग के लिये देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा होती है. इस परीक्षा के मैकेनिकल ब्रांच में गौरव को पहला रैंक प्राप्त हुआ है.
गोपालगंज: गेट में भी मिला 102 वां रैंक
इसी वर्ष आईआईटी द्वारा आयोजित गेट-2024 परीक्षा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में गौरव को पूरे भारत में 102 रैंक मिला था, जिससे वे किसी भी आईआईटी से एमटेक या पीएचडी कर सकते हैं तथा देश के महारत्न पीएसयू के टॉप मैनेजमेंट पद पर जा सकते हैं.
पहले भी मिली कई सफलता
मूलतः सिवान जिले के रहने वाले गौरव कुमार अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोपालगंज के जगतनगर में अपने नाना गोपाल कुमार रस्तोगी के यहां रहकर की. 9.8 सीजीपीए के साथ दसवीं पास किया. इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. रेलवे भर्ती बोर्ड जेई की परीक्षा से चयनित होकर वे पश्चिम रेलवे में भंडार सामग्री अधीक्षक के पद पर पिछले साढ़े चार वर्षों से कार्य कर रहें है.
पूर्व में इनका चयन एसएससी जेई में भी हुआ था. इसके अतिरिक्त भी गौरव ने सर्विस के साथ पढ़ाई करते हुए इंजीनियरिंग सेवा 2021, डीआरडीओ तथा इसरो वैज्ञानिक, पेटेंट अफसर जैसे ऑफिसर रैंक की परीक्षाओं के साक्षात्कार दिए हैं. अपनी सफलता का श्रेय मां राधा देवी, पिता हरेराम प्रसाद, मामा, शिक्षकों काे दिया ह गोपालगंज