जहां लोग एक और न्यू ईयर पर पार्टी सेलिब्रेशन की तैयारी में हैं, वहीं दूसरी ओर गोपालगंज के एक गांव के लोगों को इस न्यू ईयर ने टेंशन बढ़ा दी है. गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र का हरिहरपुर गांव में पिछले दो दिनों में 20 से अधिक खस्सी और बकरियां में चोरी हो गई है. ग्रामीणों की माने, तो नये साल की पिकनिक को लेकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद गांव में डर का माहौल है. बकरियों की सुरक्षा के लिये ग्रामीण अब रतजगा कर रहे हैं.
दो दिन से रात को लगातार हो रही चोरी
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात हरिहरपुर दलित बस्ती के रहने वाले सदिक मियां की पांच बकरियां चोरी हो गई. पीड़ित महिला फातिमा बीवी ने बताया कि आधी रात को एक पिकअप की आवाज सुनाई दी, लेकिन यह अंदेशा नहीं हुआ कि वे चोर हैं. अगली सुबह पांच बकरियां गायब थी. इनके पड़ोसी गंगा महतो की चार बकरियां भी गायब थी. अभी ग्रामीण बकरियों की खोजबीन में ही लगे थे कि अगली रात चोरों ने हरिहरपुर गांव के ही दूसरे टोला में धावा बोला और तीन लाेगों के यहां से एक दर्जन से अधिक बकरियों की चोरी कर ली. इसमें सुरेंद्र महतो की चार, राजन बैठा की की तीन तथा सुनीता देवी की पांच बकिरयां गायब थी.
गोपालगंज पुलिस ने मटन विक्रताओं से की पुछताछ
चोरी के बाद ग्रामीण जादोपुर थाना पहुंचे. गोपालगंज पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के मटन विक्रेताओं को बुलाकर पुछताछ भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित ग्रामीण शहर के चिराई घर के समीप लगने वाले बकरी मंडी में भी पहुंचे, लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं मिल सका. खबर लिखे जाने तक पीड़ितों ने कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया था. हालांकि पुलिस छानबीन कर रही है. बता दें कि जिस रात हरिहरपुर गांव से बकरियों की चारी हुई, उसी रात बगल के गांव कुचायकोट प्रखंड के दलेयां और भठवां से भी बकरियों की चोरी हुई है. आस-पास के गांव में इतनी बड़ी संख्या बकरी की चोरी हो जाने के बाद ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं.