बिहार के लखीसराय से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. पति-पत्नी की झगड़े में आठ वर्षीय पुत्र की जान चले जाने का मामला सामने आया है. घटना लखीसराय रेलवे स्टेशन की है, जहां मंगलवार को शेखपुरा के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत इकहरा गांव निवासी मृगेंद्र सिंह अपनी पत्नी सह शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मियनबीघा निवासी बीणा के देवी के साथ लखीसराय स्टेशन के समीप झगड़ा करने लगा. इस दौरान आवेश में आकर पति ने अपने आठ वर्षीय पुत्र झुम्मन कुमार को रेलवे पुल के नीचे से किऊल नदी में फेंक दिया.
पत्नी ने दर्ज करायी पति पर प्राथमिकी
इस बात को लेकर पत्नी सुनीता देवी ने मंगलवार की शाम को शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाने में अपने पति के खिलाफ पुत्र को किऊल नदी में फेंक देने का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद बुधवार को शेखोपुर सराय की पुलिस टाउन थाने पहुंचकर स्थानीय पुलिस के साथ बच्चों की तलाश कर रही थी कि इस बीच बुधवार की शाम गढ़ी बिशनपुर में एक बच्चे का शव नदी में होने की बात फैल गयी.
पति-पत्नी: पुलिस ने बरामद किया शव
टाउन थाना एवं शेखोपुर सराय की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद किया है. इधर, टाउन थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर शेखोपुरसराय थाना में मामला दर्ज कराया गया था.पति-पत्नी पुलिस टाउन थाना पहुंची थी शव को बरामद कर लिया गया है. वहीं इस संबंध में शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को लेकर बच्चे की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.