पटना में एक छात्रा को कार में जबरन बैठाने का प्रयास किया गया. एसकेपुरी थाना क्षेत्र की यह घटना है. जब एक ओमनी कार में सवार कुछ लोग सड़क पर चल रही एक छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे तो छात्रा इसका विरोध करने लगी. सड़क पर ही वो बचाओ-बचाओ की आवाज लगाकर मदद के लिए लोगों से गुहार लगाने लगी. मौके पर भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और सबको थाने लेकर गए.
छात्रा का गर्दन पकड़ जबरदस्ती कार में बैठाने का प्रयास
एसकेपुरी पार्क के पास बुधवार की रात करीब सवा आठ बजे के करीब उस वक्त हड़कंप मच गया जब ओमनी सवार कुछ लोग 24 वर्षीय छात्रा का गर्दन पकड़ जबरदस्ती उसे बैठाने लगे. छात्रा जब जोर-जोर से चिल्लाने लगी तब वहां भारी भीड़ जुट गयी. छात्रा चिल्लाते हुए कह रही थी कि उसे जान से मारने के लिए जबरदस्ती ले जाया जा रहा है. ओमनी पर दो महिला और एक पुरुष था. भीड़ ने तुरंत इसकी सूचना एसकेपुरी थाना को दी, जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस सबको लेकर आयी थाने, जानिए क्या पता चला..
पुलिस ने ओमनी सवार सभी को थाने के गाड़ी में बैठा लिया और वहीं छात्रा को भी अपने साथ ले गये. छात्रा की बचाओ-बचाओ आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ लोग छात्रा को बचाने की कोशिश भी करने लगे, तभी पुलिस आ गयी. एसकेपुरी थानेदार ने बताया कि किडनैपिंग का मामला नहीं है. छात्रा के परिचित हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अपहरण नहीं किया जा रहा था.
फॉर्मेसी की है छात्रा, चल रहा है इलाज
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओमनी में सवार महिला छात्रा की मां थी. उसके साथ एक संस्था की महिला स्टाफ और छात्रा का मामा थे. छात्रा फॉर्मेसी की स्टूडेंट है और उसका इलाज चल रहा है. छात्रा सड़क पर कह रही थी कि पिता विदेश में रहते हैं और जबरदस्ती मुझे ले जाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं छात्रा व घटना में शामिल ओमनी सवार दो महिला व एक पुरुष से पूछताछ की जा रही है.