यूक्रेन की रोबोटिक सेना ने रूस के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. रोबोटिक सेना ने यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया है. हाल ही में रूस के खार्कीव में रूसी ठिकानों पर हमला किया था. इससे पहले भी रोबोटिक सेना ने सितंबर में रूस के खाई को मार गिराया था.
यूक्रेन की रोबोटिक सेना में कौन कौन से हथियार
यूक्रेन के इस अभियान में रिमोट आधारित उड़ान सर्विलांस और माइन ड्रोन साथ ही बंदूक से लैस हथियार भी शामिल थे. यूक्रेन के नेशनल गार्ड बिग्रेड के प्रवक्ता ने इस अभियान को मजबूत बताया है. रूस द्वारा सभी तरह के बट्स हमलों का प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नही मिल पाया. इस तरह के हथियार आने वाले समय में खूब उपयोग होते दिख सकते हैं.
यूक्रेन के लिए मददगार
रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेनी सेना के सैनिको की संख्या लगातार घट रही है. पिछले लगभग 35 महिनों से चल रहे युद्ध में हजारों से अधिक सैनिक मारे गए हैं. इस दौरान रूस के भी हजारों सैनिको की जान जा चुकी है. यूक्रेन के पास सैनिको की कमी भी है ऐसे में रोबोट का इस्तेमाल युद्ध में यूक्रेन को मदद करेगा.
यूक्रेन की रोबोटिक सेना में भी है दिक्कत
रोबोटिक सेना भले निगरानी करके हमला करने में माहिर है लेकिन इसमें दिक्कतें भी हैं. जमीन पर नियंत्रण पाने में आज भी पैदल सेना ही कारगर मानी जाती है. रोबोट भले ही तकनीक से लैस हो मगर जमीन पर पकड़ बनाने में अभी कमजोर है. पैदल सेना किसी भी परिस्तिथि में अपने आप को मजबूत नजर आती है लेकिन यूक्रेन की रोबोटिक सेना के माध्यम से अगर निगरानी कर रहा तो उसे दिक्कत का सामना पड़ सकता है.