AIMIM चीफ ओवैसी : जिले के कोतवाली थाने में हुए पत्थर कांड का मामला गरमाता जा रहा है। जहां कांग्रेस की सीनियर नेता प्रियंका गांधी ने इसकी तीखी अलोचना करते हुए इसे गलता बताया था। वहीं, अब इसमें AIMIM चीफ ओवैसी असुद्दीन ओवैसी की इंट्री हो गई है। ओवैसी ने इस घटना को लेकर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें छतरपुर जिले के कोतवाली थाने में पत्थर कांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली के मकान को तोड़ना गलत बताया। साथ ही संविधान का हवाला देते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा।
असदुद्दीन ओवैसी यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि आने वाले समय में जब एमपी में सरकार बदलेगी और जो सरकार बदल कर आएगी। वह अगर बीजेपी के प्रतिनिधियों और उनके लोगों का चेहरा काला करते हुए सड़क पर घुमाए। उनके मकान या घर तोड़े जाएं तो उन्हें कैसा लगेगा। वह दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश में सरकार का तख्ता पलट होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि असंवैधानिक तरीके से शहजाद का घर तोड़ने की मैं खिलाफत करता हूं।
AIMIM चीफ ओवैसी ने पीएम मोदी को भी लिया आड़े हाथों
AIMIM चीफ ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मामले दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के पीएम संसद भवन में संविधान को चूमते का नाटक करते है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सरकार के सीएम संविधान का मजाक उड़ाते हैं। बिना किसी जांच के घर तोड़ देते हैं।
एक फिरके के खिलाफ काम कर रही
AIMIM चीफ ओवैसी ने एमपी सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने प्रदेश सरकार पर स्टेट स्पॉन्सर्ड कम्युनलिज्म की तरह काम करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि वह सिर्फ एक ही कौम को टारगेट कर ही है। कभी उनका घर बुलडोजर से तोड़ दिया जाता है। कभी एनकाउंटर के नाम पर उनको गोलियां मारी जाती है। यह सब कब तक चलेगा मुझे यकीन है कि यह मामला कोर्ट तक जरूर जाएगा।