मां : किसी भी मां के लिए उसका पति और संतान ही सबकुछ होता है। वहीं, किसी दंपति के लिए उसके संतान से बड़ा कुछ नहीं होता है। अगर संतान माता-पिता को तकलीफ दे, तो उनपर क्या बीतेगी, यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। संतान की बहुत सारी गलतियों को माता-पिता नजरअंदाज कर देते हैं, सहन कर लेते हैं। वहीं, जब संतान हद की सीमा पार करता है, तो माता-पिता को भी कलेजे को ठोस कर कदम उठाना पड़ता है। कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब खुद माता-पिता ने शराबी बेटे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल यह कलयुगी पुत्र जेल में है।
क्या है कलयुगी पुत्र की करतूत
यह मामला जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी बाजार के बैलहाट मुहल्ले का है, जहां शराबी पुत्र ने अपनी मां की जमकर पिटाई कर दी। इससे आहत हो माता-पिता ने पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया। पिटाई से जख्मी प्रकाश धनकार की पत्नी राजकुमारी देवी ने थाने में अपने पुत्र करण कुमार के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
बताया है कि वह पूजा कर रही थी। उसी समय उसका पुत्र आया और उसके साथ गाली- गलौज करने लगा। विरोध करने पर पिटाई कर दी। वह शराब पी रखा था। पुलिस ने करण की ब्रेथ एनेलाइजर से जांच की, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई हैं। फिर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इधर, कोई मां या पत्नी अपने संतान/पति को कोई पहली घटना नहीं है कि जेल भेजवा दी है। ऐसे कई मामले हैं।
पत्नी ने पति को भेजवा दिया जेल
हाल में जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के ददरी गांव की एक महिला मंजू देवी ने पति राकेश साह को जेल भेजवा दी थी। दरअसल, राकेश अपनी प्रेमिका को घर में ही रखे हुए है। इसको लेकर पति पत्नी में विवाद होता है। पत्नी मंजू जब भी ‘सौतन’ को लेकर विरोध करती, तो प्रेमिका के साथ मिलकर राकेश पत्नी को मारपीट करता था। वह शराब का आदि भी है। महिला ने पुलिस को बताया था कि पति बराबर धमकी देता था कि वह घर से निकले, उसकी जगह प्रेमिका रहेगी। विरोध करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है।
मां ने ही पुत्र को भेजवा दिया था जेल
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के नरहा गांव प्रभु नारायण सिंह की पुत्र राजा बाबू सिंह ने हत्या कर दी थी। बताया गया था कि राजा बाबू शराब पीने के लिए पहले मां फिर पिता से पैसे का डिमांड किया था। पिता ने पैसा देने से सीधे हाथ खड़ा कर दिया। इधर, इस नशेड़ी को शराब पीने की ‘अमल’ जोर कर रही थी। पिता का पैसे देने से इनकार वाली बात राजाबाबू को हजम नहीं हुआ था और उसने कुल्हाड़ी से पिता की हत्या ही कर दी थी। मृतक की विधवा रामा देवी ने पुत्र राजा बाबू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
शराब पति को भेजवा दिया जेल
रीगा थाना क्षेत्र के पटनिया गांव का मदन राम बराबर शराब पीता था। नशे में परिजन को परेशान करता था। पत्नी को गाली-गलौज करता था। वह शराब का कारोबार भी करता था। उसकी इस करतूत से तंग आकर पत्नी ने पुलिस को सूचना देकर मदन को गिरफ्तार करा दिया था। साथ ही घर में छुपा कर रखे आठ बोतल शराब को जब्त करवा दी थी।
इसी तरह परिहार के गोरहारी गांव की मीना देवी शराबी पति श्रवण मंडल जेल की हवा खिला चुकी है। श्रवण शराब के नशे में धुत होकर पत्नी को भद्दी-भद्दी गालियां देता था। पति की गलियां उसे रोज सुनने को मिलती थी। हद से पार कर जाने पर मीना का हौसला जवाब दे गया था और वह पति की शिकायत पुलिस से कर दी थी। उधर, सुरसंड के कुम्मा गांव की सहानी खातून भी शराबी पति मकसूद आलम खान को न्यायिक हिरासत में भेजवा दी थी। इस तरह के अन्य भी मामले है।